Noida News: नोएडा के पॉश इलाकों की सड़कों पर गड्ढे, प्राधिकरण ने दी ये सफाई
नोएडा सेक्टर 44 की सड़क पर कई जगह गड्ढे बन चुके हैं, जिससे आमजनों को परेशानी होती है। नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा।
सड़क पर गड्ढे। (फाइल फोटो)
ये रास्ते हैं शामिल
यहां करीब आधा दर्जन मुख्य सड़कें हैं, जिनमें एमपी-1, एमपी-2, एमपी-3, उद्योग मार्ग, सड़क नंबर-6, बरौला बाईपास, नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे सहित अन्य रास्ते शामिल हैं और नोएडा सेक्टर-44 के सामने का रास्ता एमपी-3 के तहत आता है। यह कालिंदी कुंज के महामाया फ्लाईओवर से शुरू होकर पर्थला सिग्नेचर ब्रिज के पास हिंडन पर सेक्टर-122 तक जाती है।
मुख्य सड़क की स्थिति खराब
बता दें कि यहां की आंतरिक सड़कों की स्थिति तो ठीक है, लेकिन मेन रोड की स्थिति बहुत खराब है, जिसका उपयोग कर लोग यहां आते-जाते हैं। आलम यह है कि इन गड्ढों की वजह से आए दिन यहां खतरा मंडराता रहता है। कुछ समय पहले तक कालिंदी कुंज से नोएडा के महामाया फ्लाईओवर की तरफ आने वाली सड़क भी टूटी हुई थी, जिसे हाल ही में ठीक कराया गया है।
प्राधिकरण ने क्या कुछ कहा?
वहीं, इन टूटी हुई सड़कों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ का कहना है कि सीईओ के निर्देश पर सड़कों की मरम्मत हुई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन सड़कों को भी ठीक कर लिया जाएगा। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि मोड़ पर गड्ढे होने से हमेशा हादसे का खतरा रहता है। उनका कहना है कि इससे लोगों को काफी परेशानी होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई, कल्याण से तीन महिलाएं गिरफ्तार
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में मारी गई दो महिला नक्सली, कोबरा कमांडो घायल
चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर HC का बड़ा फैसला, 24 जनवरी को होने वाले चुनाव स्थगित
यूपी में प्रेमिका के लिए सद्दाम से शिव शंकर बना मुस्लिम युवक, हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी
सीमा और सचिन की महाकुंभ में आस्था, संगम में चढ़ाएंगे 51 लीटर दूध
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited