Noida News: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के चलते नोएडा में सुरक्षा कड़ी, शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात चार हजार पुलिसकर्मी

Noida News: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समारोह को ध्यान में रखते हुए नोएडा में सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए गए हैं। पूरे जिले में चार हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड भी निगरानी कर रहा है।

Ram Mandir Pran Pratishtha Noida Security Tightened Dog and Bomb Squad Deployed With 4 Thousand Policemen

नोएडा में चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिसकर्मी

तस्वीर साभार : IANS

Noida News: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर केवल अयोध्या में ही नहीं बल्कि कई शहरों में सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए गए हैं। अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है। यहां चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जिले में जगह-जगह पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार करते हुए जिले को तीन सुपर जोन, 10 जोन और 26 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इतना ही नहीं यातायात भी सुचारू रूप से चलता रहे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती भी की गई है। सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था करते हुए डॉग स्क्वायड और बम स्क्वॉड भी निगरानी में जुटे हुए है।

नोएडा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को ध्यान में रखते हुए नोएडा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जिले में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा का खाका तैयार किया गया। बता दें कि नोएडा के कोने-कोने पर चार हजार पुलिसकर्मी, 350 अतिरिक्त पुलिसकर्मी, 325 यातायात पुलिसकर्मी, 150 चार पहिया वाहन, 160 दो पहिया वाहन, डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड समेत दो कंपनी पीएसी पूरे जिले की निगरानी कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर जिले को तीन सुपर जोन में बांटा गया है।

पुलिस का मुख्य उद्देश्य जिले में शांति बनाए रखना है और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को रोकना है। साथ ही संग्धि गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए रखी है। जिले के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों द्वारा जिले की भीड़भाड़ इलाकों और मार्केट की खास निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही समारोह का महत्व और सुरक्षा को आवश्यकता को समझते हुए पुलिस कमिश्नर ने निर्देश जारी किए थे कि यदि किसी ने भी इंटरनेट पर किसी भी प्रकार की कोई अफवाह फैलाई तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसकी गंभीरता को समझते हुए इंटरनेट मीडिया पर नजर बनाए रखने के लिए अलग से एक टीम का गठन किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited