Noida News: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के चलते नोएडा में सुरक्षा कड़ी, शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात चार हजार पुलिसकर्मी
Noida News: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समारोह को ध्यान में रखते हुए नोएडा में सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए गए हैं। पूरे जिले में चार हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड भी निगरानी कर रहा है।
नोएडा में चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिसकर्मी
नोएडा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
संबंधित खबरें
प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को ध्यान में रखते हुए नोएडा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जिले में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा का खाका तैयार किया गया। बता दें कि नोएडा के कोने-कोने पर चार हजार पुलिसकर्मी, 350 अतिरिक्त पुलिसकर्मी, 325 यातायात पुलिसकर्मी, 150 चार पहिया वाहन, 160 दो पहिया वाहन, डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड समेत दो कंपनी पीएसी पूरे जिले की निगरानी कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर जिले को तीन सुपर जोन में बांटा गया है।
पुलिस का मुख्य उद्देश्य जिले में शांति बनाए रखना है और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को रोकना है। साथ ही संग्धि गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए रखी है। जिले के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों द्वारा जिले की भीड़भाड़ इलाकों और मार्केट की खास निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही समारोह का महत्व और सुरक्षा को आवश्यकता को समझते हुए पुलिस कमिश्नर ने निर्देश जारी किए थे कि यदि किसी ने भी इंटरनेट पर किसी भी प्रकार की कोई अफवाह फैलाई तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसकी गंभीरता को समझते हुए इंटरनेट मीडिया पर नजर बनाए रखने के लिए अलग से एक टीम का गठन किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
दिल्ली के क्लबों-होटलों में इस उम्र के युवक नहीं पी सकेंगे शराब; बिना ID के नो एंट्री का फरमान; जानें क्या है रूल
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
Delhi Metro केबल चोरी मामला: इन हाईटेक चोरों ने DMRC को लगाया था चूना; ब्लू लाइन पर ठप हो गई थी मेट्रो सेवा
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited