Noida News: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के चलते नोएडा में सुरक्षा कड़ी, शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात चार हजार पुलिसकर्मी

Noida News: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समारोह को ध्यान में रखते हुए नोएडा में सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए गए हैं। पूरे जिले में चार हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड भी निगरानी कर रहा है।

नोएडा में चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिसकर्मी

Noida News: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर केवल अयोध्या में ही नहीं बल्कि कई शहरों में सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए गए हैं। अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है। यहां चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जिले में जगह-जगह पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार करते हुए जिले को तीन सुपर जोन, 10 जोन और 26 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इतना ही नहीं यातायात भी सुचारू रूप से चलता रहे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती भी की गई है। सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था करते हुए डॉग स्क्वायड और बम स्क्वॉड भी निगरानी में जुटे हुए है।

संबंधित खबरें

नोएडा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

संबंधित खबरें

प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को ध्यान में रखते हुए नोएडा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जिले में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा का खाका तैयार किया गया। बता दें कि नोएडा के कोने-कोने पर चार हजार पुलिसकर्मी, 350 अतिरिक्त पुलिसकर्मी, 325 यातायात पुलिसकर्मी, 150 चार पहिया वाहन, 160 दो पहिया वाहन, डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड समेत दो कंपनी पीएसी पूरे जिले की निगरानी कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर जिले को तीन सुपर जोन में बांटा गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed