नोएडा : यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में घर बनाना और दुकानें खोलना महंगा, जमीन की कीमतों में हुआ बड़ा इजाफा

डॉ. अरुणवीर सिंह , YEIDA सीईओ

यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में घर बनाना और दुकान खोलना महंगा हो गया है। सोमवार को लखनऊ में हुई यीडा की 76वीं बोर्ड बैठक में आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक समेत सभी तरह की संपत्तियों की दरें बढ़ाने पर मुहर लगा दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ग्रुप हाउसिंग की जमीन की दरों में 33 फीसदी का इजाफासंपत्तियों की दरें अधिकतम 7,610 रुपये प्रति वर्गमीटर तक बढ़ाई गई हैं। सबसे अधिक ग्रुप हाउसिंग की जमीन की दरों में 33 फीसदी का इजाफा किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि किसानों की जमीन की मुआवजा दरें बढ़ाने का असर सभी संपत्तियों की दरों पर पड़ा है।

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि आवंटन और नीलामी की दरों में बढ़ोतरी की गई है। हाल ही में किसानों को दिए जाने वाले मुआवजे की दर 778 रुपये प्रति वर्गमीटर बढ़ाकर 3,100 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दी गई थी।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed