Noida: धनतेरस, दीपावली और भैया दूज पर रहें सावधान! इन रास्तों का न करें इस्तेमाल; पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

नोएडा में धनतेरस के बाजारों में खरीदारी से पहले ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी पढ़ें लें। पूरे नोएडा में धनतेरस, दीपावली और भैया दूज पर ट्रैफिक बदला नजर आएगा। पुलिस ने पार्किंग नियम और मार्ग डायवर्जन के नए निर्देश कर दिए हैं।

नोएडा: धनतेरस, दीपावली और भैयादूज के त्योहारों को लेकर बाजार में भारी भीड़ और ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन किया है। खासतौर पर अटटा मार्केट, सेक्टर 18 मार्केट, इंदिरा मार्केट, डीएलएफ मॉल, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल, ब्रह्मपुत्र मार्केट, और लॉजिक्स मॉल सिटी सेंटर सहित शहर के अन्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। आइये जानते हैं उस दिन कहां से जाया जा सकता है और कहां गाड़ी की पार्किंग होगी?

यहां बदला रहेगा ट्रैफिक

अटटा मार्केट, इन्दिरा मार्केट, सैक्टर 18 मार्केट, डीएलएफ मॉल, सेन्टर स्टेज मॉल, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल एवं आस-पास के सभी मार्गों को नो-पार्किंग जोन बनाया गया है। नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर वाहनों को क्रेन द्वारा टो कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। अट्टापीर चौक से कार मार्केट सैक्टर 28 एवं अट्टा चौक से अट्टापीर तक ई-रिक्शा/ऑटो/टैम्पों का आवागमन पूर्णता प्रतिबन्धित रहेगा जो पूर्व से ही लागू है।

यहां रहेगी पार्किंग

आमजन व वाहन चालक अटटा मार्केट, इन्दिरा मार्केट, ब्रह्मपुत्र मार्किट, डीएलएफ मॉल, सेन्टर स्टेज मॉल, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल आदि में आने हेतु अपने वाहनों को डीएलएफ मॉल, सेन्टर स्टेज मॉल, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल के अन्दर स्थित पार्किंग में तथा इसके अतिरिक्त सेक्टर 18 स्थितd मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क कर शॉपिंग इत्यादि कार्य कर सकेंगे।

End Of Feed