पूरे उत्तराखंड के बराबर शराब गटक गए नोएडा-ग्रेटर नोएडा वासी, देसी शराब का आंकड़ा चौंकाने वाला

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में एक ही रात में 14 करोड़ की शराब गटक गए लोग। नए साल के जश्न में डूबे लोगों ने शराब बिक्री की रिकॉर्ड बना दिया। इसमें देसी शराब का आंकड़ा चौंकाने वाला रहा। बड़ी बात यह कि पूरे उत्तराखंड में 31 दिसंबर को जितनी शराब बिकी, उतनी अकेले उत्तर प्रदेश के एक जिले गौतम बु्द्ध नगर में बिक गई।

31 दिसंबर को नोएडा में शराब बिक्री का रिकॉर्ड

नए साल के स्वागत में 31 दिसंबर 2024 की शाम लोगों ने जमकर पार्टी की। नए साल के स्वागत के लिए उत्तराखंड में भी बड़ी संख्या में पर्यटक आए और बर्फबारी के बीच पर्यटकों की आवक से यहां के बाजार और होटल-पब गुलजार रहे। नए साल के स्वागत के लिए बड़ी-बड़ी पार्टियों का आयोजन किया जाता है। जमकर शराब परोसी जाती है। इस अवसर पर पूरे उत्तराखंड में 14 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब बिकी। सरकार के रेवेन्यू में भी अच्छी बढ़त हुई। लेकिन पूरे उत्तराखंड में जितनी शराब बिकी, उतनी शराब 31 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में ही बिक गई। जी हां, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में करीब 14 करोड़ की शराब की बिक्री हुई।

नोएडा में शराब बिक्री की रिकॉर्ड

नए साल के स्वागत में 31 दिसंबर 2024 को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के साथ ही गौतम बुद्ध नगर जिले के अन्य हिस्सों में भी जमकर पार्टियां हुईं। सिर्फ 31 दिसंबर को ही पूरे जिले में 1.17 लाख लीटर अंग्रेजी शराब और 1.40 लाख लीटर देसी शराब की बिक्री हुई। यही नहीं, कड़ाके की ठंड के बावजूद 82 हजार लीटर बियर की बिक्री भी 31 दिसंबर को हुई। इस तरह से पूरे जिले में 14 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। इससे ठीक एक साल पहले यानी 31 दिसंबर 2023 को जिले में 11 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी। तब भी नए साल के स्वागत में लोगों ने जमकर जाम छलकाए थे।

End Of Feed