Noida Authority: नोएडा में व्यावसायिक भूखंडों की योजना लॉन्च, इस तारीख तक करा सकेंगे पंजीकरण, इन सेक्टरों में हैं भूखंड

Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण व्यावसायिक भूखंडो की योजना लेकर आया है। इस योजना में शहर के दस सेक्टरों में स्थित 14 भूखंडों को शामिल किया गया है। इस योजना में 13 मार्च 2023 तक पंजीकरण कराया जा सकता है। भूखंडों का आवंटन ई-ऑक्शन के जरिए किया जाएगा। योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राधिकरण की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

नोएडा प्राधिकरण की ओर से 14 व्यावसायिक भूखंडों की लॉन्च की गई योजना में 13 मार्च तक करा सकेंगे पंजीकरण (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • दस सेक्टरों में 14 व्यावसायिक भूखंडो की है योजना
  • पंजीकरण कराने की अंतिम डेट 13 मार्च 2023
  • ई-ऑक्शन के जरिए होगा भूखंडो का आवंटन


Noida News: नोएडा प्राधिकरण की ओर से दस सेक्टरों में करीब 14 व्यावसायिक भूखंडों की योजना लॉन्च कर दी गई है। योजना में आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। पंजीकरण कराने की अंतिम तारीख 13 मार्च है। योजना में 812 से लेकर 51417 वर्ग मीटर तक के भूखंडों को शामिल किया गया है। भूखंडों का आवंटन ई-ऑक्शन के जरिए होना है।

संबंधित खबरें

बता दें कि, प्राधिकरण की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, योजना से संबंधित भूखंड सेक्टर- 32, 35, 40, 50, 94, 96, 108, 124, 132 और 135 में स्थित हैं। इस योजना में सेक्टर-32 स्थित एक कंपनी की ओर से सरेंडर की गई जमीन पर प्राधिकरण भूखंड योजना दूसरी बार लेकर आया है। इस योजना के तहत व्यावसायिक भूखंड खरीदने का अच्छा मौका है।

संबंधित खबरें

रिजर्व प्राइज से अधिक लगानी होगी भूखंड की बोलीप्राधिकरण के ओएसडी संजय कुमार ने बताया है कि, भूखंड योजना में पंजीकरण के दौरान 24 फरवरी को प्री-बिड मीटिंग होने वाली है। भूखंड लेने की चाहत रखने वाले लोग इस मीटिंग में पहुंचकर योजना से जुड़े सारे सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं। योजना से संबंधित ब्रोशर को नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया गया है। संबंधित सेक्टर में संपत्ति का जो भी व्यावसायिक रेट होगा। वही, प्लॉट का रिजर्व प्राइज होगा। भूखंड पाने के लिए लोगों को रिजर्व प्राइज से अधिक बोली लगानी होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed