कल से शुरू होगा एलिवेटेड सड़क की मरम्मत का काम, 3 महीने झेलना होगा महाजाम

नोएडा में एलिवेटेड सड़क जगह-जगह से उखड़ गई है। रविवार 7 अप्रैल से यहां पर मरम्मत का कार्य किया जाएगा, जिसके अगले तीन महीने में पूरा होने की उम्मीद है। लेकिन यह तीन महीने यहां से गुजरने वाले वाहनों के लिए भारी जाम की मुसीबत लेकर आ सकते हैं। जानें -

नोएडा एलिवेटेड रोड

गर्मियां तो बढ़ ही रही हैं। हर किसी की चाहत होती है कि जल्दी से घर या दफ्तर पहुंच जाएं तो सुकून मिले। लेकिन नोएडा के लोगों के लिए अगले तीन महीने सुकून भरे नहीं बल्कि जाम से जूझने वाले होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां एलिवेटेड रोड पर मरम्मत का काम कल यानी रविवार 7 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। इस मरम्मत के काम के कारण इस रोड से जाने वाले और इसके वैकल्पिक मार्गों पर अगले तीन महीने महाजाम के लिए तैयार रहें। डीसीपी यातायात नोएडा अनिल यादव ने शुक्रवार को बताया कि प्राधिकरण एलिवेटेड सड़क पर मरम्मत कार्य शुरू कर रहा है। इसके मद्देनजर वाहनों के रास्तों में बदलाव की योजना तैयार कर ली गई है। ताकि लोग जाम में न फंसे। डीसीपी भले ही दावा कर रहे हों, लेकिन नोएडा के दो अलग-अलग छोरों को जोड़ने वाले इस एलिवेटेड सड़क के बंद होने से जाम की समस्या होनी तय है।
एलिवेटेड सड़क नोएडा में सेक्टर 28, विश्व भारती स्कूल के सामने से सेक्टर-61 गुफ्लेक्स कंपनी के सामने तक 4.9 किमी लंबी सड़क है। इस एलिवेटेड सड़क के आने-जाने वाले दोनों हिस्सों की सड़क उखड़ रही है। अधिकारियों के अनुसार पहले सेक्टर-18 से सेक्टर-61 की ओर आने वाली सड़क की मरम्मत पहले हो रही है। सड़क खराब होने की वजह से गाड़ियों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है, इसलिए इसकी मरम्मत का फैसला लिया गया है।
End Of Feed