रुपये रखें तैयार, इसी महीने नोएडा में आने वाली है प्लॉट स्कीम

नोएडा विकास प्राधिकरण (नोएडा अथॉरिटी) जल्द ही एक नई प्लॉट स्कीम शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इस स्कीम के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 100 आवासीय भूखंडों को नीलामी के माध्यम से लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा-

सांकेतिक फोटो

Noida News: नोएडा विकास प्राधिकरण (नोएडा अथॉरिटी) जल्द ही एक नई प्लॉट स्कीम शुरू करने जा रहा है। इस स्कीम के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सरेंडर किए गए करीब 100 आवासीय भूखंडों को नीलाम किया जाएगा। इसके अलावा, सेक्टर-162, 164, 165, 166 आदि में लगभग 15 औद्योगिक भूखंड भी नीलाम किए जाएंगे।

आवासीय भूखंडों के लिए ऑनलाइन ई-बोली का आयोजन किया जाएगा। बोलीदाताओं को रिजर्व प्राइस से अधिक कीमत पर बोली लगानी होगी। औद्योगिक भूखंडों के लिए 8 हजार वर्ग मीटर तक के भूखंडों का आवंटन ई-बोली के माध्यम से किया जाएगा, जबकि इससे बड़े आकार के भूखंडों का आवंटन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

End Of Feed