Road Accident in Noida: नोएडा में बस की चपेट में आने से युवक की मौत, पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया शव

Road Accident in Noida : सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में ही एक अन्य सड़क हादसे में हर्षमणि देवी (26) गंभीर रूप से घायल हो गईं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनकी मौत हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि थाना बीटा-दो क्षेत्र में हुए अन्य सड़क हादसे में शिशुपाल सिंह (49) की मौत हो गई।



नोएडा में हादसा।

Road Accident in Noida : सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के सेक्टर 58 में बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि थाना क्षेत्र में एक अन्य सड़क हादसे में घायल महिला ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सड़क दुर्घटना की अन्य घटनाओं में तीन और लोगों की मौत हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के गैस गोदाम के पास सोमवार शाम को एक उत्तर प्रदेश रोडवेज बस की चपेट में आकर दीपक कुमार की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

संबंधित खबरें

उन्होंने बताया कि सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में ही एक अन्य सड़क हादसे में हर्षमणि देवी (26) गंभीर रूप से घायल हो गईं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनकी मौत हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि थाना बीटा-दो क्षेत्र में हुए अन्य सड़क हादसे में शिशुपाल सिंह (49) की मौत हो गई। वहीं, नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में राजेश कश्यप (51) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि फेज-दो थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में स्माइल नामक व्यक्ति की मौत हो गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed