Gautam Buddh Nagar News: गौतमबुद्ध नगर में धारा-144 लागू, पुलिस ने निकाला मार्च; जानें वजह

गौतमबुद्ध नगर में आज से 26 अप्रैल तक के लिए धारा 144 लागू की गई। इसके अलावा पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में मार्च भी निकाला।

Noida Police

पुलिस ने किया मार्च।

Gautam Buddh Nagar News: यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में तीन अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक धारा-144 लागू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक धारा-144 लगाने का निर्णय लोकसभा चुनाव और आगामी त्योहार जैसे अलविदा जुमा, ईद तथा रामनवमी पर्व के चलते लिया गया है।

अगल-अलग इलाकों में मार्च

इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर के अलग-अलग जोन में पुलिस बल, पैरामिलिट्री फोर्स, डॉग स्क्वॉड चेकिंग के साथ गश्त कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आसपास पैदल मार्च किया जा रहा है। जिसके तहत भीड़, यातायात प्रबंधन और अन्य सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः Greater Noida News: मेड ने बिल्डिंग से कूदकर की आत्महत्या, मामले की जांच के लिए पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

सोशल मीडिया पर कड़ी नजर

नोएडा एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र और एसीपी प्रथम ने भी सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में पैदल मार्च किया। इस दौरान विशेष सावधानियां बरतने की सलाह दी गई। इसके अलावा पुलिस सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर भी लगातार नजर रख रही है। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः Greater Noida News: दहेज में फॉर्च्यूनर कार नहीं मिलने पर महिला की पीट-पीटकर हत्या, पति और ससुर गिरफ्तार

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited