नोएडा में चार दिन के लिए धारा 144 लागू, इन रास्तों पर रहेगा बैन, देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

नोएडा में 16 जून से 19 जून तक चार दिनों के लिए धारा 144 लागू की गई है। बकरीद और गंगा दशहरा के मौके पर शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। इस दौरान कई रूट्स पर यातायात भी प्रतिबंधित रहेगा। इसको लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

Traffic Police

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी (सांकेतिक फोटो)

तस्वीर साभार : भाषा

Noida News: नोएडा पुलिस ने बकरीद और ज्येष्ठ गंगा दशहरा के मद्देनजर रविवार से बुधवार तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अपराध प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि त्योहार के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए इसे लागू किया गया है। गंगा दशहरा रविवार को मनाया जाएगा जबकि बकरीद सोमवार को है। पुलिस के आदेश के अनुसार, बिना विशेष अनुमित के सार्वजनिक स्थानों पर सार्वजनिक प्रार्थना, पूजा, जुलूस और अन्य धार्मिक आयोजन पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं।

16 से 19 जून तक धारा 144 लागू

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) हिरदेश कठेरिया ने कहा, "असामाजिक तत्वों से लोक व्यवस्था को संभावित खतरे के मद्देनजर, इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि ऐसे व्यक्ति शांति भंग कर सकते हैं।" उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर धारा 144 गौतमबुद्धनगर आयुक्तालय में 16 से 19 जून तक लागू रहेगी। इस दौरान नोएडा में कई रास्तों पर ट्रैफिक भी बैन रहेगा। सोमवार को बकरीद की नमाज के मौके पर सेक्टर-8 मस्जिद के आसपास ट्रैफिक में बदलाव रहेगा। इस दिन सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करना होगा। इसको लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है।

ये भी पढ़ें - रिश्वतखोर दारोगा: बरेली में रंगे हाथों नोटों की गड्डी लेते पकड़ा गया चौकी प्रभारी; हुआ बुरा हाल

इन रास्तों पर बैन रहेगा ट्रैफिक

  • इसके तहत सेक्टर 6 चौकी से झुंडपुरा चौक तक जाने वाले रास्ते पर सेक्टर-6 चौकी से ई ब्लॉग चौक तक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
  • सेक्टर-10 शिवानी फर्नीचर से हरौला चौक जाने वाले रास्ते पर शिवानी फर्नीचर चौक से आई 66 सेक्टर-9 तक ट्रैफिक पर रोक रहेगी।
  • सेक्टर-6 चौकी से बांस बल्ली मार्केट तिराहा तक जाने वाले रूट पर भी ट्रैफिक बैन रहेगा।
  • जेपी कट से ए 19 सेक्टर-8 जाने वाले मार्ग और चिप चाप चौक से नूरी क्रैन चौक तक जाने वाले रास्ते पर भी ट्रैफिक पर प्रतिबंध रहेगा।

इन रास्तों का इस्तेमाल करें

  • शिवानी फर्नीचर से नया बांस चौक की ओर आने वाले वाहन स्टेडियम चौराहा से रजनीगंधा चौराहा होकर जा सकते हैं।
  • गोल चक्कर चौक से झुंडपुरा जाने वाले वाहन रजनीगंधा चौक से स्टेडियम चौक होकर अपने गंतव्य तक जा सकते हैं।
  • झुंडपुरा चौक से शिवानी फर्नीचर चौक होकर हरौला, नया बांस आने वाले वाहन स्टेडियम चौक से रजनीगंधा होकर जा सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited