Bharat Bandh Traffic Advisory: SKM का भारत बंद, नोएडा में ट्रैफिक डायवर्ट, रुलाएगा जाम का झाम! इन रास्तों का करें उपयोग

Noida Bharat Bandh Traffic Advisory: किसान संगठनों के भारत बंद के ऐलान के मद्देनजर नोएडा पुलिस ने धारा 144 लागू करते हुए ट्रैफिक डायवर्जन किए हैं। आइये जानते हैं आज कहां-कहां रूट बदला रहेगा।

नोएडा में ट्रैफिक डायवर्ट

Noida Bharat Bandh Traffic Advisory: गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने शुक्रवार को किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर जिले भर में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है, जिसमें अनधिकृत सार्वजनिक सभाओं पर रोक भी शामिल है। पुलिस ने दिल्ली जाने और आने वाले यात्रियों को नोएडा में किये गये यातायात परिवर्तन को लेकर आगाह किया और लोगों को असुविधा से बचने के लिए ‘‘जहां तक संभव हो’’ मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आग्रह किया है। इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत दिल्ली के आसपास ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। लिहाजा, घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी समझ लें। दिल्ली जाने वाले आमजन यातायात असुविधा से बचने हेतु कृपया मैट्रों का अधिक से अधिक प्रयोग करें। यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले तथा सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबन्धित रहेगा।

वैकल्पिक मार्गों का करें उपयोग

आदेश के अनुसार पांच या इससे अधिक लोगों की गैरकानूनी सभा, राजनीतिक या धार्मिक सहित अनधिकृत जुलूस या प्रदर्शन पर रोक रहेगी। पुलिस ने कहा कि यातायात असुविधा से बचने के लिए दिल्ली जाने वाले लोग जितना संभव हो सके मेट्रो का इस्तेमाल करें। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने और परी चौक के रास्ते सिरसा से सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा। असुविधा से बचने के लिए चालक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं।

खेतों में काम न करें किसान-भाकियू

भारतीय किसान यूनियन नेता पवन खटाना ने कहा कि किसानों से कहा गया है कि वे कल खेतों में काम न करें या किसी भी खरीदारी के लिए बाजार न जाएं। व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों से भी कल की हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया गया है। नोएडा के सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने कहा कि बार-बार होने वाले किसान आंदोलन से रोजमर्रा की व्यापारिक गतिविधियों पर प्रतिकूल असर पड़ता है। नागरिकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। परिवहन मार्ग बंद होने से सभी को नुकसान हो रहा है। जैन ने कहा कि हम सरकार और किसानों से बातचीत के जरिए मुद्दों को सुलझाने की अपील करते हैं।

End Of Feed