त्योहारों के मद्देनजर नोएडा में कल से धारा 144 लागू, न निकलेगा जूलुस, न लगेगी भीड़
पुलिस ने गाइडलाइंस भी जारी की है जिसके मुताबिक न तो 5 या इससे अधिक व्यक्तियों का किसी प्रकार का कोई जूलुस निकालेगा और न ही सार्वजनिक स्थान पर 5 या इससे अधिक व्यक्तियों का समूह बनाएंगा...
नोएडा में लागू होगी धारा 144 लागू
Section 144 in Noida: गौतमबुद्ध नगर जिले में 6 सितंबर से लेकर आगामी 15 सितंबर तक आने वाले त्योहार, प्रतियोगी परीक्षाएं, किसानों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन और अन्य कार्यों को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है। इस दौरान कॉविड-19 के समय पर बनाए गए प्रोटोकॉल और नियमों का लोगों को पालन करना होगा। पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुध नगर द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक 6/7 सितंबर भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी, दिनांक 7 सितंबर को चेहल्लुम का पर्व मनाये जाने के साथ-साथ 12 सितंबर को द्रोणाचार्य मेला दनकौर, ग्रेटर नोएडा आयोजित किया जाना है।
G20 Summit: देखिए किस तरह सज गया प्रगति मैदान, मेहमान भी देखकर रह जाएंगे दंग
पुलिस ने गाइडलाइंस भी जारी की
इसके अलावा, कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाएं और 12 सितंबर को किसान पंचायत व 15 सितंबर को किसानों की महापंचायत और विभिन्न संगठनों द्वारा समय-समय पर धरना प्रदर्शन आदि विभिन्न कार्यक्रम किया जाना प्रस्तावित है। पुलिस के मुताबिक इस दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा शान्ति व्यवस्था को भंग किये जाने की आशंका के चलते ही ये फैसला लिया गया है। पुलिस ने गाइडलाइंस भी जारी की है जिसके मुताबिक न तो 5 या इससे अधिक व्यक्तियों का किसी प्रकार का कोई जूलुस निकालेगा और न ही सार्वजनिक स्थान पर 5 या इससे अधिक व्यक्तियों का समूह बनाएगा और न ही ऐसे किसी समूह में सम्मिलित होगा। इस दौरान सरकारी दफ्तरों के ऊपर व आसपास एक किमी परिधि में ड्रोन से शूटिंग करना पूर्णतया प्रतिबंधित होगा।
इन कामों के लिए पुलिस की अनुमति लेनी होगी
अन्य स्थानों पर भी पुलिस आयुक्त/ अपर पुलिस आयुक्त की अनुमति के बिना किसी प्रकार के ड्रोन कैमरे से शूटिंग/फोटोग्राफी नहीं की जाएगी। किसी भी धार्मिक स्थल/सार्वजनिक स्थल/जूलुसों एवं अन्य आयोजनों पर लाउडस्पीकर की ध्वनि की तीव्रता 40 से 75 डेसीबल, आवासीय इलाको में दिन में 55 डेसीबल एवं रात में 45 डेसीबल, औद्योगिक क्षेत्रों में दिन में 75 डेसीबल एवं रात में 70 डेसीबल, व्यावसायिक क्षेत्रों में दिन में 65 डेसीबल एवं रात में 55 डेसीबल, साइलेन्स जोन में दिन में 50 डेसीबल एवं रात में 40 डेसीबल से अधिक अमान्य होगी।
इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों/ मार्गों पर नमाज / पूजा अर्चना / जूलुस या अन्य प्रकार के धार्मिक आयोजन का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगा। अपरिहार्य स्थिति में अनुमति पुलिस आयुक्त/ अपर पुलिस आयुक्त/ पुलिस उपायुक्त जोन से लेनी होगी। कोई भी व्यक्ति विवादित स्थलों जहां प्रथा न रही हो पर पूजा, नमाज आदि अदा करने का न तो प्रयास करेगा और न ही किसी को प्रेरित करेगा। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति एक-दूसरे के धर्मग्रन्थों का अपमान नहीं करेगा। धार्मिक स्थानों, दीवारों आदि पर किसी प्रकार के धार्मिक झण्डे, बैनर, पोस्टर आदि नहीं लगाएगा, न ही इस कार्य में किसी को सहयोग प्रदान करेगा।
कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर नोएडा सेक्टर 33 में ट्रैफिक डायवर्जन
वहीं, 6 और 7 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर नोएडा सेक्टर 33 में इस्कॉन मंदिर के पास ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा। महाराजा अग्रसेन मार्ग के दोनों ओर एनटीपीसी अंडरपास से गिझोर चौक तक यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा, इस्कॉन मंदिर के पास सड़क के दोनों ओर सेक्टर 33 एलिवेटेड रोड लूप पर यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा, गिझोर से सेक्टर 18 और अट्टा मार्केट जाने वाले यात्रियों को होशियारपुर गांव के लिए बाएं मुड़ना होगा। इस्कॉन मंदिर आने वाले लोगों के लिए सेक्टर 25ए में एडोब बिल्डिंग के पास पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। (आईएएनएस इनपुट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited