Noida: नोएडा से निजी कंपनी के सीनियर डायरेक्टर को कार में किया अगवा, सात घंटे तक घुमाया

Noida kidnapping news: नोएडा में निजी कंपनी के सीनियर डायरेक्टर को कार में अगवा करने का मामला सामने आया है। पीड़ित को सात घंटे तक नोएडा, दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद में घुमाया। पीड़ित ने फिरौती मांगने का आरोप भी लगाया। पीड़ित ने पत्नी समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने कहा कि, जांच में सामने आया कि बदला लेने के लिए अपहरण की झूठी कहानी रची है।

Noida ACP Rajneesh Verma

नोएडा में अपहरण के मामले की एसीपी प्रथम ने दी जानकारी (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • निजी कंपनी के सीनियर डायरेक्टर को कार में अगवा कर सात घंटे घुमाया
  • पीड़ित ने पत्नी समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दी तहरीर
  • बदला लेने के लिए रची अपहरण की झूठी कहानी-पुलिस

Noida Fake Kidnapping: गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा में बाइक सवार तीन बदमाशों ने निजी कंपनी के सीनियर डायरेक्टर का कार समेत अपहरण कर लिया। बदमाश सीनियर डायरेक्टर को रातभर नोएडा, दिल्ली, फरीदाबाद और ग्रुरुग्राम की सड़कों पर घुमाते रहे। सुबह होने पर बदमाशों ने सीनियर डायरेक्टर से फिरौती मांगी। न देने पर हत्या की धमकी दी। हालांकि रातभर बंधक बनाने के बाद सुबह फिर से नोएडा के गढ़ी गांव के पास छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने सीनियर डायरेक्टर के साथ मारपीट भी की।

निजी कंपनी के सीनियर डायरेक्टर ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में पत्नी समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर आरोप लगाए हैं। वहीं, पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताया है।

सीनियर डायरेक्टर ने मारपीट का लगाया आरोप

जानकारी के अनुसार, निजी कंपनी के सीनियर डायरेक्टर को उन्हीं की कार में 17 अक्टूबर को बाइक सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया। इसके बाद बदमाश उन्हें बंधक बनाकर नोएडा, दिल्ली, फरीदाबाद और गुरुग्राम की सड़कों पर घुमाते रहे। सुबह होने से पहले बदमाशों ने उनसे पांच लाख की फिरौती मांगी। नहीं देने पर सूरजकुंड थाना इलाके के अनखीर के पास नहर में हत्या कर शव फेंकने की धमकी दी। आरोप है कि, विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट की। मारपीट में आंख के पास चोट लग गई, साथ ही कलाई की भी हड्डी टूट गई।

सीनियर डायरेक्टर ने पत्नी समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दी तहरीर

इसके बाद बदमाश फिर से नोएडा आए और गढ़ी गांव के पास छोड़कर भाग गए। हालांकि, एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि, ससुराल पक्ष से बदला लेने के लिए यह झूठी कहानी रची गई। जांच में पूरा मामला संदिग्ध निकला है। लेकिन पुलिस तहरीर के आधार पर सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। एसीपी ने बताया कि, आशुतोष दोस्तों के साथ कार में शराब पी रहा था। पुलिस लैपर्ड गश्त के दौरान उसके पास पहुंची तो वह कार लेकर चला गया। इसके बाद फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी पहुंचकर शराब पी। बाद में सीनियर डायरेक्टर को उसके साथी गढ़ी गांव के पास छोड़कर चले गए। कार भी महामाया फ्लाईओवर के पास पुलिस को मिली है। मामले में झूठी कहानी रचते हुए सीनियर डायरेक्टर ने पत्नी समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited