ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर कल रास्ते बंद, जानें क्या है कारण
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर बुधवार रात को 1 बजे से साढ़े चार बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस अवधि में 220 केवी लाइन की ओवरहेड लाइन डालने और तार बदलने का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

सांकेतिक फोटो
Noida Traffic Update: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर बुधवार को रास्ते बंद रहेंगे। इस रोड पर बुधवार रात 1 बजे से 4:30 बजे तक यातायात के लिए रास्तों में बदलाव किया गया है। इस दौरान विद्युत निगम ओवरहेड लाइन डालने और तार बदलने का काम करेगा। जिसके चलते इस रास्ते पर कुछ घंटों के लिए यातायात प्रभावित रहेगा। इस कारण इस रास्ते से जाने वाले वाहन चालकों वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना होगा।
ओवरहेड लाइन बिछाने के कारण रास्ता रहेगा बंद
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के अनुसार यूपी पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड विद्युत पारेषण खंड प्रथम सेक्टर-20 की ओर से 26 मार्च की रात को बिजली का काम किया जाएगा। इस दौरान 220 केवी लाइन की ओवरहेड लाइन को सेक्टर-45 सबस्टेशन से सेक्टर-132 सिफी डाटा सेंटर तक बिछाने का काम होगा। जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने रास्तों में बदला किया है। सेक्टर-98-100-104 तिराहा और एक्सप्रेसवे की डबल सर्विस रोड से सेक्टर-45 आम्रपाली चौकी की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। इन वाहनों को वैक्लपिक रास्तों का इस्तेमाल करना होगा।
ये भी पढ़ें - Noida Airport से कब शुरू होंगी फ्लाइट्स, अभी कितना करना होगा और इंतजार, नोट कर लें तारीख
इन रास्तों का करें इस्तेमाल
डीसीपी लखन यादव ने बताया कि वाहन चालक सेक्टर-44 गोलचक्कर से होते हुए एक्सप्रेसवे डबल लेन सर्विस रोड से होकर सेक्टर-45, 98, 100 और 104 की तरफ से होकर हाजीपुर चौक से आगे जा सकेंगे। वहीं सेक्टर-100-104 से होते हुए सेक्टर-45 से 44 की तरफ जाने वाले ट्रैफकि को हाजीपुर चौक से होकर डबल लेन सर्विस रोड होते हुए अपने गंतव्य पर जाना होगा। इन मार्गों का इस्तेमाल करने से उन्हें सफर के दौरान परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

कल का मौसम 28 March 2025 : झेलने को तैयार रहें 40 डिग्री वाला टॉर्चर, 2 दिन आंधी के साथ बारिश देगी राहत; ओलावृष्टि-वज्रपात का अलर्ट

मिल गया कैची धाम में ट्रैफिक का समाधान, सरकार ने शुरू कर दी ये सुविधा

दिल्ली से राजस्थान तक परेशान करेगी गर्मी, बिहार में बारिश के आसार, पहाड़ों पर गिरेगी बर्फ

साढ़े 11 हजार फीट की ऊंचाई पर बर्फ की पहाड़ियों के बीच योग, सोवा-रिग्पा संस्थान ने लेह में किया विशेष कार्यक्रम

आज झारखंड बंद! रांची में जगह-जगह सड़कें और चौराहे जाम, पुलिस हिरासत में कई नेता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited