Noida-Kanpur Expressway: खुशखबरी! एक्सप्रेसवे से जुड़ेंगे नोएडा और कानपुर, जानिए क्या होगा रूट

Noida-Kanpur Expressway News : इस नए एक्सप्रेसवे को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने अपनी डीपीआर तैयार कर उसे मंजूरी के लिए मंत्रालय के पास भेज दिया है। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण हो जाने से कानपुर और नोएडा के बीच सड़क मार्ग से लगने वाले समय में कमी आएगी।

कानपुर और नोएडा के बीच बनेगा नया एक्सप्रेसवे।

Noida-Kanpur Expressway News : नोएडा और कानपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इन दोनों शहरों को जोड़ने के लिए नोएडा कानपुर एक्सप्रेसवे (Noida-Kanpur Expressway) बनाने की तैयारी कर ली गई है। खास बात यह है कि इस एक्सप्रेसवे को हापुड़ से जोड़ने के लिए 60 किलोमीटर की एक सड़क भी बनाई जाएगी। बताया जा रहा है कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ध्यान में रखते हुए योजना में बदलाव किया गया है। नोएडा-कानपुर एक्सप्रेसवे 380 किलोमीटर लंबा होगा।

एक्सप्रेसवे का DPR तैयार, मंजूरी के लिए भेजा

इस नए एक्सप्रेसवे को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने अपनी डीपीआर तैयार कर उसे मंजूरी के लिए मंत्रालय के पास भेज दिया है। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण हो जाने से कानपुर और नोएडा के बीच सड़क मार्ग से लगने वाले समय में कमी आएगी। सड़क मार्ग की यात्रा पहले से ज्यादा आसान होगी।
End Of Feed