ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की रफ्तार पर लगेगा ब्रेक, अगले महीने से Speed लिमिट होगी कम

नोएडा में ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरा भी बढ़ने लगा है। कोहरे के कारण होने वाले हादसों में कमी लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी कर ली है। दिसंबर से नोएडा-ग्रेटर एक्सप्रेसवे समेत शहर की 6 सड़कों पर वाहनों की स्पीड लिमिट को घटा दिया जाएगा। इसके अलावा कोहरे से बचने के लिए ब्लिंकर भी लगाए जाएंगे।

वाहनों की स्पीड लिमिट होगी कम

मुख्य बातें
  • ग्रेनो एक्सप्रेसे पर हल्के वाहनों की स्पीड लिमिट 75 किमी
  • भारी वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 80 से घटकर 60 किमी
  • एक्सप्रेसवे पर जगह-जगह पर लगाए जाएंग रिफ्लेक्टर

Greater Noida Expressway Speed Limit: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अगले महीने से रफ्तार पर ब्रेक लगने वाला है। दिसंबर से वाहनों की स्पीड लिमिट को घटा दिया जाएगा। इसके साथ ही एमपी टू स्थित एलिवेटेड रोड पर भी वाहनों की स्पीड लिमिट कम कर दी गई है। कोहरे को देखते हुए यातायात पुलिस ने यह व्यवस्था लागू की है, जोकि दो महीने तक लागू रहेगा।

नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट

ट्रैफिक पुलिस ने कोहरे के चलते होने वाले रोड एक्सीडेंट में कमी लाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे, एमपी टू एलिवेटेड समेत शहर की छह सड़कों पर रोड लिमिट को कम किया गया है। ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहने (चार पहिया) की स्पीड लिमिट को 75 किमी प्रति घंटा किया जाएगा। अभी एक्सप्रेसवे पर रोड लिमिट 100 किमी प्रति घंटा है। वहीं भारी वाहनों की स्पीड लिमिट भी 80 से कम करके 60 किमी प्रति घंटा की जाएगी।

इन सड़कों पर भी घटेगी स्पीड लिमिट

एमपी टू स्थित एलिवेटेड रोड पर हल्के वाहनों की स्पीड लिमिट 50 किमी प्रति घंटा की जाएगी। भारी वाहनों के लिए रफ्तार को घटाकर 40 किमी प्रति घंटे की जाएगी। वहीं मास्टर प्लान रोड नंबर-1 (डीएनडी टोल प्लाजा से सेक्टर-57 चोराहे ), मास्टर प्लान रोड नंबर-2 (सेक्टर-18 से सेक्टर-60 अंडरपास), मास्टर प्लान रोड नंबर-3 (कांलिदी कुंज से सेक्टर-122), मास्टर प्लान रोड नंबर-6 (सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से सेक्टर-71 अंडरपास ) और डीएससी (दादरी-सूरजपुर-छलेरा) रोड पर स्पीड लिमिट 60 किमी प्रति घंटा किया जाएगा। इसके अलावा 75 मीटर चौड़ी सड़कों पर भी यह व्यवस्था लागू रहेगी।

End Of Feed