सुपरटेक के अधूरे प्रोजेक्ट होंगे पूरे, 3 साल में 20 हजार लोगों को मिलेगा घर

सुपरटेक के अधूरे प्रोजेक्टों को पूरा करने के लिए आईआरपी ने एनसीएलएटी में प्रस्ताव दिया है। कोर्ट ने इन प्रस्तावों पर आपत्ति जताने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है। सुपरटेक ग्रुप की बिना बिकी संपत्तियों को बेचकर उनसे मिली धनराशि से इन प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा।

सुपरटेक के प्रोजेक्ट होंगे पूरे (फोटो साभार-ट्विटर)

Noida News: सुपरटेक के 20 हाजर खरीदारों को घर मिलने की उम्मीद फिर से जग गई है। आईआरपी ने सुपरटेक के अधूरे प्रोजेक्टों को पूरा करने के लिए एनसीएलएटी में प्रस्ताव दिया है। आईआरपी ने दावा किया है कि कोर्ट से इन प्रस्तावों पर मंजूरी मिलने के बाद 3 साल में 20 हजार से अधिक लोगों को उनका घर सौंप दिया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त पैसे नहीं लिए जाएंगे, बल्कि ग्रुप की संपत्तियों को बेचा जाएगा और उससे मिलने वाली धनराशि से अधूरे प्रोजेक्ट पूरे किए जाएंगे। आईआरपी के अनुसार मेरठ में शॉप्रिक्स मॉल में कुछ दुकानों, होटल कंट्री इन और हाईफन के सौंदर्यीकरण को बेच दिया जाएगा। इससे 200 करोड़ से अधिक राशि मिलने की संभावना है। इसके अलावा नोएडा के स्पोर्ट्स विलेज के खाली प्लॉट को भी बेचकर उससे 100 करोड़ से अधिक रुपये मिलने की उम्मीद है।

प्रोजक्ट के लिए NCLAT में प्रस्ताव दाखिल

सुपरटेक के अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने की जिम्मेदारी आईआरपी के पास है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुपरटेक कंपनी पर कोर्ट की ओर से नियुक्त आईआरपी हितेश गोयल ने बताया कि उन्होंने अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए एनसीएलएटी में प्रस्ताव दाखिल कर दिया है। इस प्रस्ताव में उन्होंने कहा है कि लोगों पर अतिरिक्त बोझ डाले बिना ही वे इस प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे। सुपरटेक ग्रुप की जो बिना बिकी संपत्तियां हैं, उन्हें बेचा जाएगा और वहां से मिलने वाली धनराशि का इस्तेमाल अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने में किया जाएगा, इसके साथ ही इस रकम से बैंका का बकाया और प्राधिकरणों का भी कुछ भुगतान किया जाएगा। इन प्रोजेक्ट्स पर धनराशि लगाने के लिए सात डेवलपर भी तैयार है। इनका प्रस्ताव भी कोर्ट में दाखिल किया जा चुका है। इन प्रस्तावों पर आपत्ति जताने के लिए कोर्ट की ओर से से दो सप्ताह का समय दिया गया है।

ये प्रोजेक्ट होंगे पूरे

  • इको विलेज-1 ओर 3 (नोएडा)
  • नॉर्थ आई, (नोएडा)
  • केपटाउन (नोएडा)
  • रोमानो (नोएडा)
  • अपकंट्री (ग्रेटर नोएडा)
  • स्पोर्ट्स विलेज (ग्रेटर नोएडा)
  • ग्रीन विलेज (मेरठ)
  • मेरठ स्पोर्ट्स सिटी (मेरठ)
  • अरावली (गुरुग्राम)
  • हिल टाउन (गुरुग्राम)
  • दून स्कवायर (देहरादून)
  • रिवर क्रस्ट (रुद्रपुर)
  • मिकासा (बेंगलुरु)
End of Article
Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed