Noida Authority: प्राधिकरण की पहल, शहर में खोले जाएंगे ऑटोमेटिक कार वॉश सेंटर, जानिए क्यों उठाया जा रहा ये कदम

Automatic Car Wash Center In Noida: नोएडा प्राधिकरण की ओर से एक बड़ी खबर सामने आई है। शहर में ऑटोमेटिक कार वॉश सेंटर खोलने का प्लान तैयार किया जाएगा। सीवर के ट्रीटमेंट प्लांट से निकले पानी का इस्तेमाल गाड़ी धोने के लिए किया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण की इस योजना से भूगर्भ के पानी का दोहन रोकने में मदद मिल सकेगी।

Noida News

नोएडा प्राधिकरण ने सार्थक पहल करते हुए शहर में ऑटोमेटिक कार वॉश सेंटर के निर्माण का लिया निर्णय (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • शहर के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से निकले पानी का होगा गाड़ी धोने में इस्तेमाल
  • भूगर्भ जल का दुरुपयोग रोकने के लिए प्राधिकरण ने की पहल
  • स्वच्छता सर्वेक्षण के दिशा में प्राधिकरण ने उठाया कदम

Noida News: नोएडा वालों के लिए स्पेशल खबर सामने आई है। शहर में ऑटोमेटिक कार वॉश सेंटर खुलने वाला है। नोएडा प्राधिकरण की ओर से इसका निर्माण करवाया जाएगा। केवल कूपन का इस्तेमाल करके लोग अपनी गाड़ी इस सेंटर में धो सकेंगे। सबसे खास बात यह है कि, इस ऑटोमेटिक कार वॉश सेंटर में शहर के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से निकला हुआ पानी इस्तेमाल किया जाएगा।

बता दें कि, नोएडा अथॉरिटी के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने बैठक की। उन्होंने अफसरों को ऑटोमेटिक कार वॉश सेंटर खोलने की योजना पर काम करने का आदेश दिया। प्राधिकरण की सीईओ ने इस योजना का प्रारूप तैयार करने का निर्देश भी दिया है।

भूगर्भ जल का रुकेगा दोहनमिली जानकारी के अनुसार, ऑटोमेटिक कार वॉश सेंटर खुलने से शहर को दोहरा फायदा होने वाला है। एक तरफ लोग अपनी कारें धोने के लिए अच्छे भूगर्भ जल का दोहन नहीं करेंगे। दरअसल, फिलहाल शहर में ऐसा कोई भी ऑटोमेटिक कार वॉश सेंटर नहीं है। लोग अपनी कारें घरों में धोते हैं या सर्विस सेंटर पर धुलवाने के लिए लेकर जाते हैं। दोनों ही स्थानों पर भूगर्भ जल का इस्तेमाल किया जाता है। कार वॉश सेंटर से दूसरा फायदा होगा। यहां शहर के सीवर से निकलने वाले पानी को रि-साइकल करके इस्तेमाल में लिया जाएगा। इससे सीवर के पानी का सदुपयोग हो सकेगा। बता दें कि, नोएडा प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश सरकार और तमाम एजेंसियां गौतमबुद्धनगर में लगातार गिरते भूगर्भ जल के स्तर से काफी चिंतित हैं।

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए भी यह जरूरीजानकारी के लिए बता दें कि, नोएडा शहर पिछले 3 वर्षों से लगातार स्वच्छता सर्वेक्षण में शानदार उपलब्धियां हासिल करने में सफल हो रहा है। इस साल नोएडा अथॉरिटी ने नंबर वन रैंकिंग हासिल करने का लक्ष्य रखा है। इसी दिशा में ऑटोमेटिक कार वॉश सेंटर के प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि, स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर से निकलने वाला सीवर, उसका ट्रीटमेंट और रि-साइकल वॉटर का इस्तेमाल महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने ऑटोमेटिक कार वॉशिंग सेंटर स्थापित करने का फैसला किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited