Noida: टीचर पर अपहरण का आरोप, ट्यूशन पढ़ने गई थी मासूम; जांच में जुटी पुलिस

Noida: नोएडा में एक शख्स ने पुलिस में घर के पास रहने वाले टीचर पर अपहरण का आरोप लगाया। शख्स ने शिकायत में कहा कि टीचर ने उसकी बेटी को 16 अगस्त को अगवा किया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

टीचर पर मासूम के अपहरण का आरोप

Noida: दिल्ली, कोलकाता हो या आगरा, महिला के खिलाफ अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। छेड़छाड़, दुष्कर्म, हत्या, किडनैपिंग के मामले हर दिन सुनने को मिलते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर से सामने आया है। यहां गढ़ी चौखंडी गांव के एक व्यक्ति ने बीती रात पुलिस में बेटी के अगवा होने की सूचना दी और मामला दर्ज करवाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शख्स ने बेटी के ट्यूशन टीचर पर अगवा करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ट्यूशन टीचर पर बच्ची के अपहरण का आरोप

नोएडा फेज तीन के थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि गढ़ी चौखंडी गांव के एक व्यक्ति ने मंगलवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई की उनकी 12 साल की बेटी को ट्यूशन टीचर ने अगवा कर लिया है। बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी बेटी घर के नजदीक रहने वाले एक टीचर के पास ट्यूशन पढ़ने जाती थी। टीचर का नाम सुधीर बताया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि सुधीर ने 16 अगस्त को उनकी बेटी को अगवा किया था। पुलिस ने पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू की गई। पुलिस बच्ची और आरोपी को ढूंढने की कोशिश कर रही है। बच्ची को आरोपी से सकुशल मुक्त करना के लिए पुलिस ने दो टीम बनाई और उसकी तलाश शुरू की।

End Of Feed