Hill Station Near Noida: हिल स्टेशन पर घूमने के हैं शौकीन, तो शहर से कुछ घंटे की दूरी पर स्थित इस जगह पर जाने का बनाएं प्लान

Hill Stations Near Noida: नोएडा के पास के हिल्स स्टेशन के बारे में बात करें तो सबसे पहले मोरनी हिल्स का नाम आता है। मोरनी हिल्स हरियाणा का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन माना जाता है। मोरनी हिल्स हरियाणा के पंचकुला में स्थित है। मोरनी हिल्स स्टेशन 1200 मीटर की ऊंचाई पर है। मोरनी हिल स्टेशन नोएडा से 307.9 किलोमीटर की दूरी पर है, जहां आपको सफर में सिर्फ 5 से 6 घंटे लग सकते हैं। यहां का नजारा इतना शानदार है कि ये ट्रिप आपके लिए यादगार बन सकती है।

नोएडा से कुछ घंटे की दूरी पर स्थित मोरनी हिल्स है घूमने के लिए बेस्ट प्लेस

मुख्य बातें
  • नोएडा से 5 से 6 घंटे की दूरी पर स्थित है मोरनी हिल्स
  • मोरनी हिल्स का टिक्कर ताल और मोरनी किला है बेहद खूबसूरत
  • मोरनी हिल्स के करोह पीक का शानदार नजारा आपका मन मोह लेगा

बता दें कि, मोरनी हिल्स घूमने की शुरुआत आप खूबसूरत प्लेस टिक्कर ताल से कर सकते हैं। यहां दो खूबसूरत झीलें मौजूद हैं, जिसकी वजह से ये जगह और बेहतरीन मानी जाती है। आप इन झीलों पर बोट राइडिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं, बोट राइडिंग करते हुए आसपास के प्राकृतिक नजारों के साथ फोटो खिंचवाना न भूलें।

संबंधित खबरें

मोरनी हिल्स का मोरनी किलाअगर आप इतिहास में रुचि रखते हैं, तो मोरनी हिल्स में मौजूद मोरनी किला को अपनी घूमने की लिस्ट में जरूर शामिल करें। ये किला यहां की खूबसूरत पहाड़ियों पर स्थित है, जहां की ऊंचाई से आप हरी भरी वादियों को देख सकते हैं। मोरनी हिल्स में आप एडवेंचर पार्क भी जरूर घूमें। इस पार्क में कैफेटेरिया के साथ-साथ एक ट्री हाउस भी स्थित है, जहां आप आराम से बैठकर कॉफी और नाश्ते का लुफ्त ले सकते हैं। इस एडवेंचर पार्क में बोट राइडिंग, ट्रैकिंग, रस्सी चढ़ाई, बर्मा पुल, रैपेलिंग और रॉक-क्लाइम्बिंग के अलावा कई शानदार एक्टिविटीज होती हैं। यहां आप बच्चों और फैमिली के साथ पूरा एक दिन बिता सकते हैं।

संबंधित खबरें

प्रसिद्ध हैं करोह पीक के प्राकृतिक नजारेजानकारी के लिए बता दें कि, करोह पीक मोरनी हिल्स में एक स्पेशल प्लेस है। पर्वत शिखर की ऊंचाई 4,813 फीट बताई जाती है, और पूरे राज्य में इस बिंदु से ऊंचा कुछ भी नहीं है। आप सुबह-सुबह यहां पर ट्रैकिंग का लुफ्त ले सकते हैं। ये ट्रैकिंग करीबन दो घंटे में पूरी करने के बाद करोह पीक पहुंचा जा सकता है। यहां कुछ देर के लिए जरूर ठहरें और सुंदर वादियों की तस्वीरें कैद करना न भूलें।

संबंधित खबरें
End Of Feed