Manjulika In Noida Metro: नोएडा मेट्रो में आ गई "मंजुलिका"! हैरान रह गए लोग, जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई
NMRC News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की बॉलीवुड फिल्म के किरदार मंजुलिका की नकल करती नजर आ रही है। लड़की के इस डरावने गेटअप को देखकर लोग हैरान रह गए। इस दौरान कुछ लोगों ने लड़की का वीडियो बना लिया है। नोएडा मेट्रो प्रशासन ने इस वीडियो को लेकर परमीशन पहले ही दे दी थी।
नोएडा मेट्रो में मंजुलिका की एक्टिंग करते हुए रील्स बनाने से मची भगदड़
- नोएडा मेट्रो का बताया जा रहा वायरल वीडियो
- 'भूल भुलैया' फिल्म के मंजुलिका के किरदार की नकल करती नजर आई लड़की
- मेट्रो प्रशासन ने बताई वायरल वीडियो की सच्चाई
Noida News: सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाली नई पीढ़ी पर इन दिनों रील्स बनाने का तगड़ा जुनून सवार हो गया है। कभी कोई खतरनाक स्टंट करता है, तो कोई तमंचा लेकर डांस करता है, कोई चलती सड़क पर डांस करता देखा जा रहा है। वहीं मंगलवार को नोएडा मेट्रो एक ऐसा वीडियो सामने निकलकर आया है, जिसे देखकर लोग काफी हैरान हो गए। एक लड़की बॉलीवुड फिल्म 'भूल भुलैया' की किरदार मंजुलिका बनकर मेट्रो में घुमती नजर आई। अब इस वायरल वीडियो की सच्चाई सामने निकलकर आ गई है।
बता दें कि, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने इस वीडियो की सच्चाई बता दी है। उन्होंने बताया है कि, ये वीडियो एनएमआरसी से परमिशन लेकर शूट किया गया था। एनएमआरसी की प्रबंधक रितु माहेश्वरी ने कहा है कि, यह एक विज्ञापन की शूटिंग का हिस्सा था। 22 जनवरी को यह वीडियो शूट किया गया है। इस विज्ञापन को दिल्ली के एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने शूट किया था।
सोशल मीडिया पर हो रहे थे तरह तरह के दावे
बता दें कि, सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया जा रहा था। वीडियो में एक महिला भूल भुलैया फ़िल्म का एक कैरेक्टर मंजुलिका बनकर यात्रियों को डराती दिख रही है। फ़िल्म में मंजुलिका का किरदार एक भूत के तौर पर फिल्माया गया था। वीडियो इस दावे के साथ वायरल होता नजर आ रहा था कि रील के शौक के लिए ऐसा किया गया। वहीं मंजुलिका के वीडियो वायरल होने के कुछ देर बाद एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिसमें एक युवक मशहूर स्पेनिश वेब सीरीज मनी हाइस्ट के किरदार में दिखाई दिया। दोनों वीडियो वायरल होने के बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की दावे करते नजर आए।
जानिए क्या है वीडियो मेंजानकारी के लिए बता दें कि, वीडियो में लड़की ने पीले और लाल रंग की साड़ी पहन रखी है। उसने चेहरे पर मंजुलिका जैसा डरावना मेकअप कर रखा है। मेट्रो के भीतर बैठे लोगों को वह चिल्ला-चिल्लाकर डराने की कोशिश कर रही है। जैसे ही वह मेट्रो के भीतर लोगों के पास जा रही है तो लोग उससे डरकर दूर भागने लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई मीम्स पेज ने भी इस वीडियो को शेयर करना शुरू कर दिया था। अब एनएमआरसी ने इसे परमीशन लेकर विज्ञापन शूट करना बताया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Gorakhpur News: धार्मिक स्थलों पर सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश, महाराष्ट्र के सात जेबकतरे गिरफ्तार
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
महाराष्ट्र के लातूर में बर्ड फ्लू, दर्जनों कौओं की मौत; प्रशासन ने उठाए एहतियाती कदम
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
संत कबीर नगर में भतीजों ने की चाचा की हत्या, इस वजह से वारदात को दिया अंजाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited