2023 में NCR वालों को मिलेंगे ये बड़े सौगात,मिल जाएगा इन दिक्कतों से छुटकारा

Noida New Projects in 2023: देश की पहली RTS यानी रैपिड रेल के लिए बड़े सेक्शन में ट्रैक बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। इसके OHE इन्सटॉलेशन का काम भी 75 फीसदी पूरा हो चुका है।

नए साल में इन प्रोजेक्ट्स पर नजर

Noida New Projects in 2023: नया साल एनसीआर (NCR) के लोगों के लिए कई सारी राहतें लेकर आ रहा है। साल 2023 में कम से कम 5-6 प्रोजेक्ट ऐसे पूरो हो जाएंगे, जो दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा के लोगों की लाइफ को आसान कर देंगे। इसके तहत रैपिड रेल, स्काई वॉक, नए फ्लाई ओवर, गंगा वॉटर के प्रोजेक्ट का फायदा NCR के लोगों को मिलेगा।

संबंधित खबरें

रैपिड रेल

देश की पहली RTS यानी रैपिड रेल के लिए ट्रैक बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। इसके OHE इन्सटॉलेशन का काम भी 75 फीसदी पूरा हो चुका है। ऐसे में संभावना है पहली ट्रेन मार्च 2023 से ट्रैक पर दौड़ने लगेगी। सबसे पहले साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्‍टेशन पर संचालन होगा। जो कि कुल 17 किलोमीटर का ट्रैक है। वर्तमान में, इन स्टेशनों पर एस्कलेटर्स और लिफ्ट्स लगाने का कार्य किया जा रहा है। सराय काले खां से लेकर मेरठ तक के 82 किलो मीटर लंबे प्रोजेक्ट को 2025 तक पूरा होने की संभावना है।

संबंधित खबरें

पर्थला फ्लाई ओवर

संबंधित खबरें
End Of Feed