Noida में तीन मंजिला इमारत ढही, 2 लोगों के दबे होने की आशंका; रेस्क्यू जारी
यूपी के नोएडा में तीन मंजिला इमारत ढह गई है। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई हैं।
नोएडा में तीन मंजिला इमारत ढही
नोएडा में एक इमारत की दीवार गिरने से तीन लोग उसमें दब गए। वहीं, दो लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और तीसरे की तलाश की जा रही है। गंभीर बात यह है कि ग्रेप के नियम लागू होने के बाद भी निर्माण कार्य किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 63 क्षेत्र अंतर्गत हनुमान मंदिर के पास बहलोलपुर में एक खाली प्लॉट की नींव खोदी जा रही थी। इसी दौरान बगल के मकान की दीवार गिर गई। मकान तीन मंजिला था। जिसके मलबे में तीन लोग दब गए। सभी नींव से जुड़ा काम कर रहे थे। वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर रेस्क्यू शुरू किया गया। दो लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं, अब भी मलबे में एक व्यक्ति के दबे होने की जानकारी मिली है। जिसकी तलाश की जा रही है। मौके पर फायर फाइटिंग यूनिट भी मौजूद है।
इमारत की दीवार गिरते ही अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि नोएडा में ग्रेप लागू है। यहां निर्माण से संबंधित सभी काम बंद हैं। इसके बाद भी यहां नींव का काम किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस की ओर से रेस्क्यू किया जा रहा है। मलबे से निकाले गए दोनों व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस प्रशासन के मुताबिक जल्द ही मलबे के अंदर दबे तीसरे व्यक्ति को भी रेस्क्यू कर लिया जाएगा। इसके लिए जेसीबी मशीन के जरिए मलबा हटाने का प्रयास लगातार जारी है। फिलहाल इस घटना ने ग्रेप के नियमों के हो रहे उल्लंघन को साफ तौर पर दिखा दिया है।
नोएडा के सेक्टर 63 थाने के बहलोलपुर गांव के पास एक खाली प्लॉट पर नींव की खुदाई के दौरान बगल में मौजूद बिल्डिंग गिर गई। बिल्डिंग में आगे सलून था और पिछले हिस्से में निर्माणाधीन मकान। हादसे के दौरान सलून में लोग मौजूद थे। आसपास के लोगों की माने तो सैलून में दो लोग मौजूद थे, जिन्हें उसी समय रेस्क्यू कर लिया गया। अंदर मौजूद दो मजदूरों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया गया है। जहां वे सुरक्षित हैं। पुलिस के मुताबिक, एक और मजदूर के दबे होने की आशंका है, जिसके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारी के अनुसार अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही तहरीर लेकर कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited