Noida News: नोएडा में टोयोटा कार में लगी आग, आग का गोला बनी कार में चालक की जलकर मौत

Noida News: नोएडा के सेक्टर 59 पर स्थित मेट्रो स्टेशन के बाद यू टर्न के पास एक कार में आग लग गई। इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस और फायर सर्विस की यूनिट मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। कार में लगी आग में एक अज्ञात शख्स की जलकर मौत हो गई है।

Toyota Car Caught Fire in Noida Driver Burnt to Death

नोएडा में एक काल में लगी भीषण आग

तस्वीर साभार : IANS

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां टोयोटा की एक कार में आग लगने की घटना सामने आई है। कार में लगी आग इतनी भीषण थी की देखते-देखते कार आग के गोले में बदल गई। आग का गोला बनी इस कार में बैठे हुए चालक की जलकर मृत्यु हो गई है। कार में आग लगने की जानकारी पुलिस को मिलते ही वह मौके पर पहुंचे। कार में लगी आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने कार में बैठे शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

टोयोटा कार में लगी आग

पुलिस ने गाड़ी के नंबर (यूपी 16बी के9331 टोयोटा कोरोला ऑल्टिस पेट्रोल) से कार का रजिस्ट्रेशन किसके नाम पर है उसकी जानकारी प्राप्त की। मालिक की पहचान करते हुए उसके परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी गई। बता दें कि ये कार थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के नीचे यू टर्न पर जा रही थी। उसी दौरान उसमें आग लग गई। आग लगने की जानकारी प्राप्त होने के बाद थाना फेस 3 पुलिस स्टेशन से एफएसएसओ के साथ फायर सर्विस की यूनिट भी घटनास्थल पर पहुंची। फायर सर्विस की यूनिट ने सबसे पहले कार में लगी आग पर काबू पाया और उसके बाद शव निकाला गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर उस पर चढ़ गई थी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस गाड़ी में बैठे एक अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। गाड़ी में सवार जिस चालक की जलकर मृत्यु हुई पुलिस उसके शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। पुलिस द्वारा फील्ड यूनिट को घटना की जानकारी देते हुए मौके पर बुलाया गया था। फील्ड युनिट घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है। इसके साथ ही आपको बता दें कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited