Noida News: एलिवेटेड रोड पर शुरू हुआ मरम्मत का कार्य, 3 महीने तक ट्रैफिक रहेगा प्रभावित, इन रास्तों से बचें

Noida Elevated Road: नोएडा एलिवेटेड रोड पर मरम्मत कार्य शुरू हो गया। यह कार्य 4 हिस्सों में पूरा होगा। इस दौरान ट्रैफिक पर प्रभाव पड़ेगा। इसके तहत ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

नोएडा एलिवेटेड रोड पर मरम्मत कार्य शुरू (फोटो साभार - ट्विटर)

Noida Elevated Road: नोएडा में एलिवेटेड रोड पर रविवार दोपहर से मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। यह कार्य तीन महीने तक जारी रहेगा। जिसके चलते यातायात प्रभावित रहने वाला है। नोएडा प्राधिकरण के अनुसार एलिवेटेड रोड की मरम्मत का कार्य चार हिस्सों में किया जाएगा। इसके पहले चरण में सेक्टर-18 से 24 एनटीपीसी के सामने तक के हिस्से पर कार्य होगा। जिसके चलते सोमवार से यह हिस्सा वाहनों के लिए बंद रहेगा। जिन वाहनों को सेक्टर-18 से सेक्टर-61 की ओर जाना है, वे सेक्टर-24 तक एलिवेटेड रोड के नीचे से जा सकते हैं। इसके आगे वे सेक्टर-24 एनटीपीसी लूप से एलिवेटेड रोड पर चढ़ेंगे, जहां से सेक्टर-61 समेत अन्य स्थानों पर जा सकते हैं।

ये रास्ते रहेंगे प्रभावित

ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि, ‘‘लोगों को सूचित किया जाता है कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-18 से सेक्टर-61 तक एलिवेटेड रोड पर मरम्मत का कार्य आज शाम लगभग चार बजे शुरू कर दिया गया है। इस काम को पूरा होने में लगभग 45 दिन लगेंगे।’’ इसमें आगे कहा गया कि पहले चरण में सेक्टर-18 से एनटीपीसी तक काम होना है, जिसके मद्देनजर एलिवेटेड रोड पर सेक्टर-18 से एनटीपीसी की ओर यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। हालांकि, एनटीपीसी से सेक्टर-60 तक ट्रैफिक की आवाजाही जारी रहेगी।

End Of Feed