Noida News: एलिवेटेड रोड पर शुरू हुआ मरम्मत का कार्य, 3 महीने तक ट्रैफिक रहेगा प्रभावित, इन रास्तों से बचें
Noida Elevated Road: नोएडा एलिवेटेड रोड पर मरम्मत कार्य शुरू हो गया। यह कार्य 4 हिस्सों में पूरा होगा। इस दौरान ट्रैफिक पर प्रभाव पड़ेगा। इसके तहत ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
नोएडा एलिवेटेड रोड पर मरम्मत कार्य शुरू (फोटो साभार - ट्विटर)
Noida Elevated Road: नोएडा में एलिवेटेड रोड पर रविवार दोपहर से मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। यह कार्य तीन महीने तक जारी रहेगा। जिसके चलते यातायात प्रभावित रहने वाला है। नोएडा प्राधिकरण के अनुसार एलिवेटेड रोड की मरम्मत का कार्य चार हिस्सों में किया जाएगा। इसके पहले चरण में सेक्टर-18 से 24 एनटीपीसी के सामने तक के हिस्से पर कार्य होगा। जिसके चलते सोमवार से यह हिस्सा वाहनों के लिए बंद रहेगा। जिन वाहनों को सेक्टर-18 से सेक्टर-61 की ओर जाना है, वे सेक्टर-24 तक एलिवेटेड रोड के नीचे से जा सकते हैं। इसके आगे वे सेक्टर-24 एनटीपीसी लूप से एलिवेटेड रोड पर चढ़ेंगे, जहां से सेक्टर-61 समेत अन्य स्थानों पर जा सकते हैं।
ये रास्ते रहेंगे प्रभावित
ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि, ‘‘लोगों को सूचित किया जाता है कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-18 से सेक्टर-61 तक एलिवेटेड रोड पर मरम्मत का कार्य आज शाम लगभग चार बजे शुरू कर दिया गया है। इस काम को पूरा होने में लगभग 45 दिन लगेंगे।’’ इसमें आगे कहा गया कि पहले चरण में सेक्टर-18 से एनटीपीसी तक काम होना है, जिसके मद्देनजर एलिवेटेड रोड पर सेक्टर-18 से एनटीपीसी की ओर यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। हालांकि, एनटीपीसी से सेक्टर-60 तक ट्रैफिक की आवाजाही जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें - Lucknow-Kanpur Expressway: एयरपोर्ट तक सड़क के चौड़ीकरण का NHAI को मिली अल्टीमेटम, इतने दिन में करना होगा काम पूरा
मरम्मत कार्य में खर्च होंगे 16 करोड़ रुपये
एलिवेडेटेड रोड के मरम्मत कार्य में 16 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना के तहत एलिवेटेड रोड को उखाड़ा जाएगा और ने सिरे से बनाया जाएगा। इस कार्य को पूरा करने के लिए 3 महीने का समय तय किया गया है। यह मरम्मत का कार्य 4 हिस्सों में किया जाना है। पहले हिस्से में सेक्टर-18 से सेक्टर-24 एनटीपीसी के सामने लूप रोड तक मरम्मत कार्य होगा। दूसरे चरण में सेक्टर-24 एनटीपीसी के सामने से सेक्टर-61 यूफ्लेक्स के तक मरम्मत कार्य किया जाएगा। वहीं मरम्मत कार्य के पूरा होने तक निठारी बाजार नहीं लगेगा। यह साप्ताहिक बाजार है, जो सेक्टर -31-25 चौराहे के पास मंगलवार को लगता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited