नोएडा में ऑटो रिक्शा की वजह से अब नहीं लगेगा जाम, अथॉरिटी ने बनाया एक खास प्लान
Noida News: नोएडा सेक्टर 15 और सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन पर ऑटो रिक्शा के कारण जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। जाम के झाम से निपटने के लिए नोएडा प्राधिकरण और ट्रैफिक पुलिस ने एक नई योजना बनाई है। आइए आपको उसके बारे में बताएं -
नोएडा में ऑटो रिक्शा की वजह नहीं लगेगा अब जाम
Noida News: नोएडा में कुछ स्थानों पर ऑटो रिक्शा के कारण जाम बढ़ता जा रहा है। इसे लोगों को बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऑटो के कारण जाम की समस्या सबसे अधिक नोएडा सेक्टर -15 और सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन के बाहर देखी जा रही है। इससे निपटने के लिए नोएडा प्राधिकरण और ट्रैफिक पुलिस ने एक योजना बनाई है। इस योजना से मेट्रो स्टेशन सेक्टर 15 और 16 के नीचे लगने वाले जाम में कमी आएगी।
लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, प्राधिकरण और ट्रैफिक पुलिस द्वारा बनाई गई योजना के तहत सेक्टर 2 और 3 की तरफ जाने वाली मेन सड़क पर ऑटो रिक्शा के खड़े होने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। सवारी के चक्कर में यहां आधे से रास्ते को घेरकर ऑटो रिक्शा खड़े रहते हैं। इससे अन्य वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती है। इतना ही नहीं इसके साथ इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि मेट्रो से उतरने वाले लोगों को भी दिक्कत का सामना न करना पड़े। ऑटो सर्विस रोड से मेट्रो से आने वाली सवारियों को बैठा सकेंगे। अब यात्रियों को ऑटो रिक्शा लेने के लिए मेन रोड पर जाने की जरूरत नहीं होगी।
अतिक्रमण हटाकर की जाएगी रोड की मरम्मत
लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि सेक्टर 15 में मेट्रो स्टेशन के साथ सेक्टर 2 का सर्विस रोड है। यहां कई प्रकार के अतिक्रमण है। इन्हें हटाने की तैयारी की जा रही है। अतिक्रमण हटाने के बाद रोड की मरम्मत का कार्य भी किया जाएगा। इसके बाद मेट्रो स्टेशन के नीचे खड़े होने वाले ऑटो को सर्विस रोड पर शिफ्ट किया जाएगा। यहां से सवारियां ऑटो में बैठ मुख्य सड़क पर जाएंगी। अधिकारी ने आगे बताया कि सेक्टर 15 के दूसरी तरफ वाले स्टेशन पर अभी सर्विस रोड की सुविधा नहीं है, इसलिए मुख्य सड़क पर एक लाइन में ऑटो को खड़ा करवाया जाएगा।
सेक्टर 15 के बाद सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन पर भी ऑटो को व्यवस्थित किया जाएगा। क्योंकि यहां अक्सर जाम की समस्या रहती है। सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन पर सर्विस रोड पर ऑटो को एक लाइन में खड़ा किया जाएगा। यहां से अन्य स्थानों पर जाने वाले लोग मुख्य सड़क पर नहीं जा सकेंगे। वहीं दूसरी ओर वाले स्टेशन पर ऑटो को मुख्य सड़क पर एक लाइन में खड़ा होना होगा। इस योजना के तहत जाम में कमी आ सकती है और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगी।
गतल ढंग से खड़े ऑटो के कारण बढ़ा जाम
न केवल नोएडा सेक्टर 15 और 16 मेट्रो स्टेशन बल्कि कई स्थानों पर ऑटो के आड़े-टेढ़े खड़े होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। सड़क घेरकर खड़े होने के कारण अन्य वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती है। सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 34, सेक्टर 52, सेक्टर 53 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 59 और सेक्टर 62 मेट्रो स्टेशन के नीचे जाम की समस्या सबसे अधिक है। यहां ऑटो के साथ अतिक्रमण भी जाम का एक बड़ा कारण है। इन सभी स्थानों से जाम की समस्या कम करने के लिए नोएडा प्राधिकरण और ट्रैफिक पुलिस द्वारा काम किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
नोएडा में साइबर क्राइम का बढ़ता खतरा, डिजिटल अरेस्ट का शिकार बनी महिला शिक्षिका; 1.40 लाख की ठगी
Traffic Diversion: आज नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर जानें से बचें, 14 दिसंबर तक इन रास्तों पर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
Bengaluru Engineer Suicide Case: इंजीनियर की मौत के बाद नींद से जागी पुलिस, पत्नी और उसके घरवालों के खिलाफ मामला दर्ज
Noida में घर खरीदने का सपना होगा साकार, आम्रपाली सिलिकॉन सिटी में 668 नए फ्लैट का रास्ता साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited