Noida News: समलैंगिक रिश्ते वाले एप के चक्कर में फंसा वैज्ञानिक, दो बदमाशों ने दोस्ती कर लूटा

Noida News: नोएडा में समलैंगिक ऐप के जरिए दोस्ती कर एक वैज्ञानिक के साथ लूटपाट की वरदात को अंजाम दिया गाय, जिसमें उसके साथ पहले दोस्ती की गई और बाद में उसके साथ मारपीट कर सोने की चेन, अंगूठी और रुपये छीन लिए गए। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है-

ऐप के जरिए दोस्ती कर वैज्ञानिक के साथ लूटपाट

Noida News: नोएडा पुलिस ने समलैंगिक ऐप के माध्यम से दोस्ती कर एक वैज्ञानिक से लूटपाट करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। DCP सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपियों की पहचान राहुल शर्मा तथा हिमांशु उर्फ बर्फी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उनका एक साथी अभी फरार है। बिसरख पुलिस थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी के निवासी वैज्ञानिक ने 15 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी।

मारपीट कर सोने की चेन, अंगूठी और पैसे लूटे गए

समलैंगिक ऐप ‘ग्राइंडर’ के माध्यम से उनकी कुछ लोगों के साथ दोस्ती हुई जिसके बाद उन्होंने उसे मिलने के लिए बुलाया। शिकायत में कहा गया कि जब वह बताए गए स्थान पर पहुंचे तो राहुल, हिमांशु और उनका एक अन्य साथी एक कार से वहां पहुंच चुके थे। इसमें कहा गया है कि आरोपियों ने उन्हें कार में बैठाया और कुछ देर बाद उनके साथ मारपीट कर सोने की चेन, अंगूठी तथा नगदी लूट ली।

End Of Feed