नोएडा पुलिस की शातिर बदमाशों के साथ मुठभेड़, गुलेल से ऐसे बनाते थे कारों को निशाना

एनसीआर क्षेत्र में गुलेल से कारों के शीशे तोड़कर लैपटॉप, मोबाइल समेत अन्य सामान चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

नोएडा में पुलिस-बदमाशों में एनकाउंटर

नोएडा: नोएडा पुलिस इन दिनों अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि पुलिस की ठग गैंग के दो शातिर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में दीपक और तरुण नाम के बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। दोनों के पैर में गोली लगी है। फिलहाल, पुलिस ने घायल अवस्था में दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

कारों के शीशे तोड़कर करते थे चोरी

एक्सप्रेसवे थाना पुलिस की सेक्टर-168 के पास मुठभेड़ हुई है। घायल बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचे एक गुलेल एक लैपटॉप, 2 मोबाइल फोन और 2916 रुपये नगद बरामद किए हैं। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वे सड़क किनारे खड़ी कारों में गुलेल से निशाना लगाकर शीशा तोड़ते हैं और फिर लैपटॉप और मोबाइल चोरी करके फरार हो जाते हैं। अब तक नोएडा एनसीआर क्षेत्र में बड़ी संख्या में कारों के शीशे तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

End Of Feed