नोएडा में शेयर मार्केट के नाम पर ठगी करने वाले का खुलासा, STF ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने दो लोगों शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों ने नोएडा में ठगी को अंजाम दिया था।

सांकेतिक फोटो।

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने शेयर बाजार कारोबार में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरोह के सगरना समेत दो लोगों को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ (नोएडा इकाई) के पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर रविवार को टीम ने गाजियाबाद के वसुंधरा के सेक्टर-पांच में मोहन मिकिंन्स सोसाइटी के एक फ्लैट में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान बागपत जिले के निवासी विनोद कुमार धामा और रविंद्र उर्फ नवाब के रूप में हुई है।

गिरोह बनाकर देते थे अंजाम

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह लोग गिरोह बनाकर ठगी को अंजाम देते थे और विनोद गिरोह का सरगना है। उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि ये लोग 10 से 15 फीसदी प्रतिमाह ब्याज देने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी कर चुके हैं। इन्होंने पूर्व में नोएडा के सेक्टर-63 में कंपनी खोलकर घटना को अंजाम दिया था, लेकिन रातों-रात कंपनी बंद करके भाग गए थे।

70 करोड़ से अधिक की ठगी

उन्होंने कहा कि दोनों ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और हैदराबाद के 500 से अधिक लोगों से 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी करनी की बात कबूल की है। उन्होंने बताया कि इनके पास से छह मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
End Of Feed