Noida News: शराब के नशे में चूर शख्स की इमारत से गिरकर मौत, दूसरे ने छलांग लगाकर दी जान
उत्तर प्रदेश के नोएडा में इमारत से गिर कर दो लोगों की मौत हो गई। आशंका है कि इनमें से एक ने कूदकर आत्महत्या की है।

नोएडा में बिल्डिंग से गिरकर दो लोगों की मौत
नोएडा: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सोमवार को इमारत से गिर कर दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस को आशंका है कि एक ने इमारत से छलांग लगाकर खुदकुशी की है। पुलिस ने बताया कि जिले के बिसरख थाना क्षेत्र के सुपरटेक इको विलेज-प्रथम स्थित सोसाइटी में रहने वाले 35 वर्षीय व्यक्ति की ऊंचाई से गिरकर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस को शक है कि पीड़ित ने आत्महत्या की है और सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।
संदिग्ध अवस्था में नीचे गिरा शख्स
बिसरख के थाना प्रभारी एवं निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि सुपरटेक इको विलेज- प्रथम में रहने वाले सुदीप कुमार (35) आज अपने फ्लैट से संदिग्ध अवस्था में नीचे गिर गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में कुमार की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है की उसने आत्महत्या की है।
नशे की हालत में था शख्स
पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में, ईकोटेक -3 थाना क्षेत्र में स्थित आम्रपाली टेक पार्क सोसाइटी की दूसरी मंजिल से शराब के नशे में एक व्यक्ति नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी। थाना ईकोटेक-3 की प्रभारी निरीक्षक सरिता सिंह ने बताया कि भूप सिंह सैनी (51) रविवार की रात सोसाइटी के दूसरी मंजिल से संदिग्ध अवस्था में नीचे गिर गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस को शक है कि वह नशे की हालत में ऊपर से नीचे गिरे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Free Dialysis: दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में मुफ्त 'डायलिसिस सेवा' होगी उपलब्ध !

आगरा मानव सुसाइड केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सास और साली गिरफ्तार; पत्नी-ससुर फरार

Delhi News: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की बढ़ीं मुश्किलें! राष्ट्रपति ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी के लिये दी मंजूरी

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 'आशा किरण होम' में बच्चो के साथ मनाई 'होली'

Holi पर दिल्ली के ये इलाके रह जायेंगे 'प्यासे' झेलनी पड़ेगी 'पानी की किल्लत'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited