अब नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी का सफर होगा आसान, लाइट ट्रांजिट रेल के संचालन के लिए तैयार यूपी सरकार

Noida News: यूपी सरकार ने नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक लाइट ट्रांजिट रेल के संचालन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव को केंद्रीय शहरी आवासन मंत्रालय को भेज दिया गया है। मंजूरी मिलने के बाद एलआरटी का कार्य दो से तीन महीने में शुरू कर दिया जाएगा।

नोएडा एलआरटी

Noida News: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नोएडा के विकास को और बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है। विकास की दिशा में आगे बढ़ते हुए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने-जाने वाले लोगों की यात्रा को और सुगम बनाने के लिए लाइट ट्रांजिट रेल के संचालन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। पॉड टैक्सी परियोजना में अधिक खर्च को देखते हुए इस ट्रेन के संचालन की करने की तैयारी की जा रही है। ये ट्रेन नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक चलाई जाएगी। यूपी सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब लाइट ट्रांजिट रेल के संचालन के इस प्रस्ताव को केंद्रीय शहरी आवासन मंत्रालय को भेज दिया गया है। यहां से मंजूरी मिलने के बाद इसका कार्य शुरू किया जाएगा।

नमो भारत और मेट्रो लाइन ट्रैक पर दौड़ेगी रेल

एक अधिकारी ने बताया कि लाइट ट्रांजिट रेल (एलआरटी) नमो भारत और मेट्रो लाइन के ट्रैक पर दौड़ेगी। इस ट्रेन के संचालन का फैसला एयरपोर्ट से आने वाले यात्रियों की यात्रा को और सुगम बनाने के लिए किया जा रहा है। एलआरटी का संचालन 14 किमी लंबे मार्ग पर किया जाएगा, जिसकी मंजूरी प्रदेश सरकार द्वारा दे दी गई है। केंद्रीय शहरी आवास मंत्रालय मंजूरी मिलने के बाद दो से तीन महीने के भीतर इस परियोजना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

लाइट ट्रांजिट रेल ने ली पॉड टैक्सी की जगह

अधिकारी ने बताया कि फिल्म सिटी से एयरपोर्ट के लिए पहले पॉड टैक्सी की शुरुआत की जा रही थी। लेकिन प्रस्ताव में बदलाव करते हुए अब एलआरटी का संचालन किया जाएगा। बता दें कि पॉड टैक्सी की तुलना में एलआरटी की स्पीड अधिक होगी। इससे यात्री कम समय में अपने गंतव्य पर पहुंच सकेंगे। इससे ऊर्जा की खपत भी बचेगी। अधिक क्षमता के साथ कम खर्च को देखते हुए एलआरटी का संचालन किया जा रहा है।

End Of Feed