UP के इस शहर को लगेंगे विकास के पंख, विमान बनाने के लिए सरकार लाने जा रही स्कीम

उत्तर प्रदेश सरकार विमानन उद्योग के केंद्र में रूप में प्रदेश को विकसित करने के लिए जेवर हवाई अड्डे के पास 1,000 एकड़ भूमि पर एक नई योजना शुरू करने की तैयारी में है। यहां विमानों के कल पुर्जे समेत उनकी मरम्मत होगी।

नोएडा एयरपोर्ट के पास हवाई जहाज इंडस्ट्री डेवलप होगी

नोएडा: योगी सरकार प्रदेश में हवाई जहाज इंडस्ट्री डेवलप करने के लिए कवायद शुरू कर दी है। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि.(नायल) के पास एक हजार एकड़ भूमि पर इसी माह एक नई योजना लाने की तैयारी है। यहां विमानों के कलपुर्जों के साथ-साथ उसकी असेंबलिंग और मैन्युफैक्चरिंग इकाइयां स्थापित करने का प्लान है। इसके लिए भारतीय कंपनियों के साथ-साथ अमेरिका समेत कई विदेशी कंपनियां भी अपनी यूनिट लगाने के लिए विचार कर रही हैं।

संबंधित खबरें

1365 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण

संबंधित खबरें

यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट नोएडा में नायल बना रहा है। यहां एविएशन मैन्युफैक्चरिंग हब बनने से भारत ही नहीं बल्कि, दूसरे देशों के विमानों की मरम्मत की जाएगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे फेज में 1365 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। इसे मेंटीनेंस रिपेयर एंड ओवरहॉल व एविएशन हब के रूप में विकसित किया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed