Noida School Closed: नोएडा सहित यूपी में कहां कहां बंद हुए स्कूल, कहां की बदली टाइमिंग, 2 जनवरी तक रहेगा घने कोहरे का प्रकोप
UP Noida School Closed News in Hindi: उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड का मौसम और घने कोहरे के कारण जीबी नगर यानी गौतमबुद्ध नगर का हाल बिगड़ चुका है। यहां स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है जबकि जल्द ही स्कूल बंद होने की भी संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने 2 जनवरी तक घने कोहरे की संभावना जताई है।
नोएडा सहित यूपी में कहां कहां बंद हुए स्कूल
Noida
दिल्ली की हवा का है असर
राजधानी में चल रही शीतलहर का असर नोएडा में भी देखने को मिल रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 31 दिसंबर के बाद से ठंड और बढ़ेगी, जिसकी वजह से सुबह और शाम का तापमान बेहद कम हो जाएगा। मौसम विभाग ने 2 जनवरी तक घने कोहरे की भी वार्निंग दे दी है।
जिला मजिस्ट्रेट जीबी नगर सुहास एलवाई (Mr. Suhas L Y) ने कहा था कि सभी स्कूल संचालक जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) के निर्देशों का पालन करेंगे। क्षेत्र में ठंड का मौसम और धुंध की स्थिति को देखते हुए नए निर्देश भी जारी किए जाने की संभावना है। बता दें, स्टूडेंट्स लगातार इंटरनेट पर इस टॉपिक को सर्च कर रहे हैं कि नोएडा स्कूल क्लोज हुए हैं या नहीं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, Noida School Closed को लेकर जल्द खबर आ सकती है। बता दें, कई राज्यों के स्कूलों में छुट्टियों का एलान कर दिया गया है, ऐसे में नोएडा वालों की निगाहें भी इसी पर टिकी हुई हैं।
कहां कहां स्कूल बंद के दिए गए निर्देश
मेरठ में स्कूल बंद कर ने का निर्देश दे दिया गया है, खास बात यह है कि बिगड़ते मौसम की वजह से कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं को बंद कर दिया गया है। मेरठ के जिलाधिकारी ने घोषणा की कि शहर के स्कूल 1 जनवरी के बाद खोले जाएंगे।
बिजनौर में सीबीएसई और आईसीएसई समेत सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है। हालांकि यहां कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद हैं जबकि 9 से 12वीं तक की कक्षाओं का समय बदल दिया गया है।
यूपी के आगरा में भी नर्सरी से लेकर 8वीं तक के स्कूल बंद हैं जबकि 9 से 12वीं तक के स्कूलों का समय बदल दिया गया है।
इसके अलावा बरेली, अलीगढ़, पीलीभीत और बदायूं में भी 8वीं तक के स्कूल बंद है जबकि 9 से 12वीं तक के स्कूलों की टाइमिंग को चेंज कर दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited