अपराधियों की शामत आई : UP Police की हिट लिस्‍ट में Noida के ये सात बदमाश शामिल, जानिए इनका पूरा प्रोफाइल

Noida News : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पिछले दिनों गोली से भूनकर हत्‍या कर दी गई थी। इसके बाद अब नोएडा से भी पुलिस ने कुछ हाईप्रोफाइल बदमाशों को सूचीबद्ध किया है। जिन्‍हें पकड़ने के लिए कमिश्‍नरेट को आदेश दिया चुका है।

नोएडा पुलिस ने अपराधियों की संपत्ति की जांच शुरू की। (सांकेतिक चित्र)

Noida News : उत्‍तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्‍योंक‍ि हाल ही में हुआ असद एनकाउंटर केस और अतीक-अशरफ हत्‍याकांड खासा सुर्खियों में रहा। माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की संपत्ति को जब्‍त करने के बाद अब यूपी पुलिस (UP Police) की नजर ऐसे ही कई और पेशेवर अपराधियों पर है जो स्‍थानीय क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन चुके हैं। वहीं, नोएडा से भी पुलिस ने कुछ हाईप्रोफाइल बदमाशों को सूचीबद्ध किया है। जिन्‍हें पकड़ने के लिए कमिश्‍नरेट को आदेश दिया चुका है।

अतीक हत्‍याकांड के बाद अपराधियों में खौफ

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पिछले दिनों उस वक्‍त गोली से भूनकर हत्‍या कर दी गई थी जब उन्‍हें मेडिकल के लिए ले लाया जा रहा था। ये मर्डर काफी विचलित कर देने वाला था। भारी पुलिसबल के बीच तीन युवकों का मीडियाकर्मी बनकर आना और माफिया ब्रदर्स की सरेआम हत्‍या करना जिनके नाम से कभी लोग थर्राते थे, ये बेहद ही चौंका देने वाला था। हालांक‍ि इसके बाद अब प्रदेश के हर छोटे-बड़े अपराधी के मन में कानून का खौफ है। कई अपराधी खुद को सरेंडर कर चुके हैं और जो जेल में बंद हैं वे जरायम की दुनिया छोड़ने की बात कह रहे हैं।

End Of Feed