'मन्‍नत' पर चलेगा 'बाबा का बुलडोजर'!, नोएडा में अतीक अहमद की कोठी, शाहरूख खान से प्रभावित था माफ‍िया डॉन

Atiq Ahmed Noida Kothi Named 'Mannat': अतीक अहमद की नोएडा में एक कोठी है जिसका नाम मन्नत (Mannat) है, प्रशासन ने 'मन्नत' नाम की कोठी को कुर्क करने का आदेश जारी किया है।

अतीक अहमद की नोएडा में एक कोठी है जिसका नाम Mannat है

Atiq Ahmed Noida Kothi Named 'Mannat': प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के कथित मास्टरमाइंड और प्रमुख साजिशकर्ता और माफ‍िया अतीक अहमद ने अपने रसूख और दबंगई के बल पर न सिर्फ प्रयागराज, बल्कि दिल्ली और नोएडा में भी प्रॉपर्टी बनाई थी गौर हो कि अतीक अहमद की नोएडा में एक कोठी है जिसका नाम मन्नत (Mannat) है उसकी कुर्की होने जा रही है, कुर्की की कार्रवाई के दौरान डुगडुगी बजाकर मुनादी भी कराई जाएगी।

अतीक अहमद की ये बेशकीमती कोठी नोएडा के सेक्‍टर 36 में बनी है, बताते हैं कि इसका नाम 'मन्‍नत' रखा गया था, यूपी पुलिस ने अतीक के इस घर को गैंगस्‍टर एक्‍ट में अटैच कर लिया है, कहते हैं कि कि इस कोठी की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है, पुलिस की एक टीम जल्द ही ग्रेटर नोएडा जाकर 'मन्नत' की कुर्की करेगी।

End Of Feed