UP Market: यूपी का सबसे महंगा बाजार, यहां ब्रांडेड कपड़े, ज्वेलरी से लेकर मिलेगा हर जरूरी सामान!

नोएडा सेक्टर 18 का मार्केट काफी पॉपुलर है। आपको यहां हर तरह के बाजार मिलेंगे। यहां एक तरह अट्टा मार्केट जैसा बेस्ट और सस्ता बाजार है तो उसके ठीक दूसरी तरफ नोएडा सेक्टर है, जो मॉल्स और लग्जरी, दुकानों और शॉरूम का हब है।

नोएडा

यूपी के नोएडा में वैसे तो कई सारे मार्केट्स हैं, लेकिन सेक्टर 18 की बात ही अलग है। इसलिए इसे औद्योगिक नगरी कहा जाता है। नोएडा का नाम आज महंगे शहरों में शुमार है। यूपी ही नहीं नोएडा को दिल्ली एनसीएआर के शहरों में भी एक गिना जाता है। नोएडा सेक्टर 18 का मार्केट काफी पॉपुलर है। यहां आपको हर तरह के बाजार मिल जाएंगे। यहां एक तरफ अट्टा मार्केट जैसा बेस्ट और सस्ता बाजार है तो उसके ठीक दूसरी तरफ नोएडा सेक्टर है, जो मॉल्स और लग्जरी, दुकानों और शॉरूम का हब है। यहां आपको कई बड़े-बड़े मॉल्स और बड़े ब्रांड्स के शॉरूम नजर आएंगे।

यहां दिन हो या रात हर समय चहल-पहल बनी रहती है। यहां की दुकानें और शॉरूम सुबह 10 बसे से रात के 10 बजे तक खुली रहती हैं, जहां लोगों की भीड़ लगती है। वहीं मॉल्स की एंट्री भी सुबह 11 बजे से शुरू हो जाती है, जहां भारी संख्या में लोग खरीदारी के लिए आते हैं। वहीं वीकेंड में यहां पैर रखने की भी जगह नहीं होती है।

बड़े रेस्टोरेंट्स और होटेल्स

End Of Feed