UP: सावन की शिवरात्रि पर मिली चिकन बर्गर परोसने की सूचना, हंगामे के बाद SDM ने बंद कराया रेस्त्रां

Bulandshahr Latest News: विहिप के पदाधिकारी ने आगे कहा, ‘‘प्रशासन और हिंदू संगठनों ने पहले ही सचेत कर दिया था कि सावन के महीने में चिकन या किसी भी प्रकार का कोई भी मांस नहीं बिकेगा। फिर भी रेस्त्रां मालिक अपनी हठधर्मी से ऐसा कर रहा है। हम इसे सील करने की मांग करते हैं।’’

chicken burger

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइलः iStock)

तस्वीर साभार : भाषा

Bulandshahr Latest News: सावन की शिवरात्रि (15 जुलाई, 2023) पर एक रेस्त्रां में चिकन बर्गर परोसे जाने की सूचना के बाद वहां हंगामा हो गया। मामला इतना गरमा गया कि एसडीएम को रेस्त्रां को बंद कराने के आदेश तक देने पड़ गए। यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले का है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) को दिल्ली से सटे नोएडा से लगभग 70 किमी दूर खुर्जा इलाके में शिवरात्रि के दिन एक रेस्त्रां में चिकन (मांस) बर्गर परोसे जाने की सूचना मिली थी।

जानकारी मिलने के बाद विहिप ने वहां जाकर हंगामा किया। विहिप के एक पदाधिकारी ने इस बाबत समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि ऐसी शिकायत पहले भी मिली थी और जब रेस्तरां के अंदर जाकर देखा गया तो वहां ‘‘बहुत सारा चिकन’’ मिला। उन्होंने आगे कहा, ‘‘प्रशासन और हिंदू संगठनों ने पहले ही सचेत कर दिया था कि सावन के महीने में चिकन या किसी भी प्रकार का कोई भी मांस नहीं बिकेगा। फिर भी रेस्त्रां मालिक अपनी हठधर्मी से ऐसा कर रहा है। हम इसे सील करने की मांग करते हैं।’’

बाद में खुर्जा के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) राकेश कुमार ने बताया, ‘‘रेस्तरां में जो चिकन मिला है, उसकी जांच की जा रही है। यह निर्देश थे कि अभी इसकी बिक्री नहीं की जाएगी। इस संबंध में सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल रेस्तरां बंद कराया जा रहा है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited