UP: सावन की शिवरात्रि पर मिली चिकन बर्गर परोसने की सूचना, हंगामे के बाद SDM ने बंद कराया रेस्त्रां

Bulandshahr Latest News: विहिप के पदाधिकारी ने आगे कहा, ‘‘प्रशासन और हिंदू संगठनों ने पहले ही सचेत कर दिया था कि सावन के महीने में चिकन या किसी भी प्रकार का कोई भी मांस नहीं बिकेगा। फिर भी रेस्त्रां मालिक अपनी हठधर्मी से ऐसा कर रहा है। हम इसे सील करने की मांग करते हैं।’’

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइलः iStock)

Bulandshahr Latest News: सावन की शिवरात्रि (15 जुलाई, 2023) पर एक रेस्त्रां में चिकन बर्गर परोसे जाने की सूचना के बाद वहां हंगामा हो गया। मामला इतना गरमा गया कि एसडीएम को रेस्त्रां को बंद कराने के आदेश तक देने पड़ गए। यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले का है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) को दिल्ली से सटे नोएडा से लगभग 70 किमी दूर खुर्जा इलाके में शिवरात्रि के दिन एक रेस्त्रां में चिकन (मांस) बर्गर परोसे जाने की सूचना मिली थी।

संबंधित खबरें

जानकारी मिलने के बाद विहिप ने वहां जाकर हंगामा किया। विहिप के एक पदाधिकारी ने इस बाबत समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि ऐसी शिकायत पहले भी मिली थी और जब रेस्तरां के अंदर जाकर देखा गया तो वहां ‘‘बहुत सारा चिकन’’ मिला। उन्होंने आगे कहा, ‘‘प्रशासन और हिंदू संगठनों ने पहले ही सचेत कर दिया था कि सावन के महीने में चिकन या किसी भी प्रकार का कोई भी मांस नहीं बिकेगा। फिर भी रेस्त्रां मालिक अपनी हठधर्मी से ऐसा कर रहा है। हम इसे सील करने की मांग करते हैं।’’

संबंधित खबरें

बाद में खुर्जा के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) राकेश कुमार ने बताया, ‘‘रेस्तरां में जो चिकन मिला है, उसकी जांच की जा रही है। यह निर्देश थे कि अभी इसकी बिक्री नहीं की जाएगी। इस संबंध में सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल रेस्तरां बंद कराया जा रहा है।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed