Greater Noida Incident: ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा, फुटपाथ पर सो रहे तीन लोगों को कुचला, 2 की मौत
Char Murti Chowk Gaur City Vehicle Crushed 3 People: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई जहां एक तेज रफ्तार वाहन ने फुटपाथ पर सो रहे तीन लोगों को बुरी तरीके से कुचल दिया, हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई।

वाहन ने फुटपाथ पर सो रहे तीन लोगों को बुरी तरीके से कुचल दिया (प्रतीकात्मक फोटो)
Gr. Noida Char Murti Chowk Gaur City Vehicle Crushed 3 People: ग्रेटर नोएडा में बुधवार की देर रात एक बड़ा हादसा हुआ इस हादसे में एक अज्ञात वाहन ने फुटपाथ के किनारे सो रहे तीन लोगों को बुरी तरीके से कुचल दिया, जिसमें दो की मौत हो गई है और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। टक्कर मारने वाले वाहन को ढूंढने के लिए आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, 24 जुलाई की देर रात करीब 11.30 बजे मैनपुरी का रहने वाला पूरन सिंह और उसके दो साथी हाथरस निवासी श्याम और बदायूं निवासी विनोद, जो हाइड्रा चलाने का काम करते हैं, वो अपने काम के बाद चार मूर्ति चौक के किनारे फुटपाथ पर सो रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने तीनों को टक्कर मार दी।
ये भी पढें-भयानक रोड एक्सीडेंट में घायल के लिए मसीहा बनीं Ayesha Khan, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी ये सलाह
हादसे के बाद वाहन चालक फरार
हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पूरन और विनोद की मौके पर ही मौत हो गई और श्याम सिंह को घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यह मामला गौर सिटी के चार मूर्ति चौक का है
पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है। यह मामला गौर सिटी के चार मूर्ति चौक का है, जो ग्रेटर नोएडा वेस्ट का सबसे व्यस्ततम चौराहा माना जाता है। यहां पर देर रात तक वाहनों के आने-जाने का सिलसिला थमता नहीं है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Delhi Fire: चार्जिंग स्टेशन पर ई-रिक्शा में लगी आग, धमाके के साथ फटी बैटरी; धुआं-धुआं हुआ इलाका

आज का मौसम, 28 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: देशभर में बारिश का अलर्ट; IMD ने जारी किया मौसम का पूर्वानुमान

Agra: महिला आयोग की अध्यक्ष ने की रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात, आरोपी को कड़ी सजा दिलाने का दिया आश्वासन

कल का मौसम 29 May 2025 : रफ्तार से आएगा तूफान, बारिश होगी जोरदार; गिरेंगे ओले होगा वज्रपात

खौफ के साए में हिल स्टेशन! माउंटआबू में बढ़ता जा रहा है जंगली जानवरों का आतंक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited