'जिस रामचरितमानस क्या होता है?', जब RJD प्रवक्ता के बयान पर यूं फटकारने लगे एंकर, देखें VIDEO

आगे पाण्डे ने सख्त जवाब दिया और कहा- यह तुम-तड़ाक की भाषा नहीं चलेगी। सभ्यता से बात करें। यही आपकी पार्टी में सिखाया जाता है कि ऐसे बात करें।

रामचरितमानस को लेकर पनपे सियासी विवाद पर टाइम्स नाउ नवभारत के डिबेट शो में गर्मागर्म बहस के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता प्रोफेसर नवल किशोर को एंकर राकेश पाण्डे ने बुरी तरह झाड़ा। रामचरितमानस पर किशोर की टिप्पणी को लेकर उन्होंने झाड़ते हुए कहा कि यह जिस रामचरितमानस क्या होता है?...रामचरितमानस एक ही है भाई, उसे किसी और ने नहीं लिखा है।

संबंधित खबरें

यह पूरा मामला गुरुवार (दो फरवरी, 2023) के राष्ट्रवाद कार्यक्रम से जुड़ा है। हुआ यूं कि किशोर अपनी बात रखते हुए रामचरितमानस का जिक्र कर बैठे। बोले, "जिस रामचरितमानस की बात आप कर रहे हैं, वह विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में सुझाई गई है। जो कुछ भी सिलेबस में होता है उस पर...।" इसी बीच, एंकर ने उन्हें टोका और आपत्ति जताते हुए कहा- जिस रामचरितमानस क्या होता है?...रामचरितमानस एक ही है भाई! करोड़ों लोग उसका पाठ करते हैं। वह आस्था का केंद्र है, तो जिस रामचरितमानस क्या होता है? कोई और रामचरितमानस नहीं है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed