Delhi-Noida में मौसम ने ली करवटः हल्की बूंदा-बांदी के बीच सुबह छाए रहे बदरा, देखें- कैसे कुछ हिस्सों में टिप-टिप गिरा पानी

Weather Updates, Noida Light Rains/Drizzling: बूंदा-बांदी से जुड़ी यह फुटेज नोएडा सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के पास की है। ठंडी हवा के बीच इस दौरान बादल छाए हुए थे।

Weather Updates, Noida Light Rains/Drizzling: देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में शनिवार (18 मार्च, 2023) सुबह मौसम ने तब करवट ले ली, जब शहर के कुछ हिस्सों में अचानक बूंदा-बांदी हुई। हालांकि, सुबह साढ़े छह बजे के आस-पास पानी की बौछार कुछ ही देर में होकर बंद हो गई, पर इसने उक्त इलाकों में मौसम को सुहाना बना दिया। इस बीच, आसमान में बादल छाए रहे और तेज ठंडी हवा चल रही थी। ऊपर हल्की-फुल्की बूंदा-बांदी से जुड़े जो विजुअल्स (फुटेज) हमने साझा किए हैं, वे नोएडा सेक्टर-18 के नजदीक के हैं।

संबंधित खबरें

आईएमडी की मानें तो शहर में आगामी दो-तीन ऐसा ही मौसम रहेगा। यानी इस वीकेंड मौसम बहुत हद तक सुहाना ही रहने वाला है। 19 मार्च को हल्की बारिश के साथ अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। वैसे, 21 मार्च से वेदर के साथ होने की बात भी कही गई है और बताया गया कि तापमान इसके बाद फिर बढ़ जाएगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed