'New Noida' का मास्टर प्लान मंजूर: नोएडा से 21% बड़ा होगा शहर, पैदा करेगा छह लाख जॉब्स

What is New Noida: जानकारी के मुताबिक, न्यू नोएडा में 40 फीसदी हिस्सा औद्योगिक काम में लिया जाएगा। 29 फीसदी जमीन मिले-जुले कार्यों में इस्तेमाल की जाएगी। 13 फीसदी क्षेत्र रिहायशी होगा और 18 परसेंट री-क्रिएश्नल ग्रीन एरिया होगा।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

What is New Noida: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में नोएडा (Noida) और ग्रेटर (Greater Noida) के बाद अब न्यू नोएडा (New Noida) भी अस्तित्व में आ जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बुधवार (16 अगस्त, 2023) को गौतमबुद्धनगर जिला के तहत आने वाली नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के बोर्ड ने दादरी नोएडा गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन (Dadri Noida Ghaziabad Investment Region) के मास्टर प्लान को मंजूरी दी, जिसे न्यू नोएडा नाम दिया गया है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
न्यू नोएडा मौजूदा नोएडा शहर से 25 फीसदी बड़ा होगा। यह नया शहर 21 हेक्टेयर में फैला होगा। खास बात है कि न्यू नोएडा बसाने के लिए 80 गावों से भूमि का अधिगृहण किया जाएगा, जिसमें 60 गांव बुलंदशहर से लिए जाएंगे, जबकि 20 ग्राम गौतमबुद्ध नगर के रहेंगे।
संबंधित खबरें
End Of Feed