Jewar Airport: एक अक्टूबर को चल जाएगा पता, ग्रेटर नोएडा के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कब होगी पहली उड़ान

Jewar Airport: उत्तर प्रदेश के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ाने कब संचालित होगी। इसका जवाब जल्द ही सामने आ जाएगा। एयरपोर्ट से पहली कमर्शियल उड़ान संचालित होने को लेकर एक अक्टूबर को हाई लेवल मीटिंग की जाएगी। इस मीटिंग में पहली उड़ान संचालित करने को लेकर तारीख तय की जाएगी।

फाइल फोटो।

Jewar Airport: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट स्थल का निरीक्षण एक अक्टूबर को होगा। इस निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट पर व्यावसायिक उड़ान संचालन शुरू करने की तिथि तय की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट स्थल निरीक्षण नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एनआईएएल) द्वारा किया जाएगा, जिसके पास एयरपोर्ट पर चल रहे काम की सभी रिपोर्ट है।

एक अक्टूबर को होगी बैठक

अधिकारियों ने बताया कि एक अक्टूबर को पहले एयरपोर्ट स्थल निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद उसी दिन वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक होगी। उस बैठक में वाणिज्यिक उड़ान संचालन शुरू करने की तिथि तय करने को लेकर चर्चा की जाएगी। एनआईएएल ने कहा कि उड़ानों की अंतिम संख्या, साथ ही विशिष्ट अंतरराष्ट्रीय और घरेलू गंतव्यों पर एक अक्टूबर को बैठक के दौरान निर्णय लिया जाएगा। आपको बता दें कि वाईआईएपीएल ने हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू करने के लिए इंडिगो और अकासा एयरलाइंस के साथ पहले ही समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

अभी सटीक तारीख नहीं हुई तय

वहीं, इससे पहले एनआईएएल और वाईआईएपीएल ने कहा था कि कि जेवर एयरपोर्ट से अगले साल अप्रैल तक विमानों का परिचालन शुरू होने की संभावना है। हालांकि, यह प्रोजेक्ट काफी बड़ा है, जिस वजह से अब तक सटीक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और एनआईएएल के अध्यक्ष अरुण वीर सिंह ने कहा कि एक अक्टूबर को होने वाली बैठक में हम सभी तकनीकी और सिविल निर्माण प्रगति रिपोर्ट पर विस्तार से बातचीत करेंगे। फिर उड़ान की तिथि तय की जाएगी।

End Of Feed