Noida Authority: नोएडा की मल्टी लेवल पार्किंग होगी स्मार्ट! जानिए किस तरह होगी बुकिंग और ऑनलाइन पेमेंट

Smart Parking In Noida: नोएडा प्राधिकरण पार्किंग को लेकर एक पहल करने वाला है। अब मल्टी लेवल पार्किंग में फास्टैग के जरिए भुगतान हो सकेगा। इसका संचालन एक एप के जरिए किया जाएगा। प्राधिकरण इसके लिए एक निजी कंपनी के साथ करार करने वाला है। शहर में कहीं से भी मल्टी लेवल पार्किंग में मोबाइल एप के जरिए बुकिंग की जा सकेगी।

नोएडा प्राधिकरण की पहल से मल्टी लेवल पार्किंग में फास्टैग के जरिए होगा पार्किंग शुल्क का भुगतान (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • नोएडा की मल्टी लेवल पार्किंग में होगी टोल पार्किंग
  • फास्टैग के जरिए पैसा कटेगा
  • नोएडा प्राधिकरण स्मार्ट पार्किंग के लिए निजी कंपनी से करेगा करार


Noida News: नोएडा की मल्टी लेवल पार्किंग को टोल पार्किंग में बदलने का प्लान तैयार किया जा रहा है। अब यहां पार्किंग के लिए किसी तरह की पर्ची नहीं लेनी होगी। कार पर लगे फास्टैग से पैसा स्वत: ही कट जाएगा, इसकी जानकारी आपके अकाउंट में शो होने लगेगी। ये वही फास्टैग है जो हाईवे और एक्सप्रेस वे पर टोल देते समय इस्तेमाल किए जाते हैं।

संबंधित खबरें

बता दें कि इस प्रक्रिया का संचालन स्मार्ट पार्क एप के जरिए किया जाएगा। मल्टी लेवल पार्किंग में स्लॉट बुक करने के बाद यहां बैरियर से होकर गुजरना होगा। बैरियर में लगे कैमरे ऑटोमैटिक फास्टैग को डिटेक्ट करने का काम करेंगे। इसके बाद जब वापस जाएंगे तो घंटे के हिसाब से पैसा कट जाया करेगा। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण एक निजी कंपनी के साथ एमओयू साइन करने वाली है। ये एमओयू इसी सप्ताह साइन होने वाला है। नोएडा प्राधिकरण की ओर से बताया गया है कि, इस प्रोजेक्ट का लाइव डेमों कंपनी की ओर से दिया गया है। एमओयू साइन होते ही इसे शहर की सभी मल्टी लेवल पार्किंग में लागू करने का काम होगा।

संबंधित खबरें

पार्किंग जुड़ेगी स्मार्ट पार्क एप सेनोएडा प्राधिकरण की ओर से बताया गया है कि, पार्किंग में फास्टैग सिस्टम लागू करने के तीन स्टेप होंगे। पहला टेक्नोलॉजी, दूसरा नेशनल पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया और तीसरा प्राधिकरण। एनपीसीआई से परमिशन मिलने के बाद नियमानुसार तीन दिन के अंदर ही फास्टैग से कटा हुआ पूरा पैसा प्राधिकरण के खाते में चला जाएगा। मल्टी लेवल पार्किंग को स्मार्ट पार्क एप से जोड़ने का काम होगा। शहर में कहीं से भी मोबाइल एप के जरिए मल्टी लेवल पार्किंग की बुकिंग की जा सकेगी। गूगल मैप के जरिए पार्किंग तक पहुंचा जा सकेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed