Noida News: नोएडा एक्सटेंशन में बिल्डिंग से महिला ने लगाई छलांग, आत्महत्या से मचा हड़कंप

यूपी के नोएडा एक्सटेंशन से एक महिला ने कूदकर जान दे दी है। महिला ने आत्महत्या क्यों की है इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है।

महिला ने की खुदकुशी

नोएडा: नोएडा एक्सटेंशन में एक ऊंची ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में अपने फ्लैट से कथित तौर पर कूदने के बाद शुक्रवार को एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 52 वर्षीय महिला अपने पति के साथ बिसरख पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंचशील ग्रीन-आई सोसायटी की छठी मंजिल पर रहती थी।

संबंधित खबरें

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि स्थानीय पुलिस को तुरंत जानकारी दी गई कि महिला ने अपने अपार्टमेंट से छलांग लगा दी है। महिला को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि महिला द्वारा इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि मामले में कानूनी कार्यवाही जारी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed