Noida की सोसाइटी में लिफ्ट गिरने से महिला की मौत, बिल्डर का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस का लाठीचार्ज-Video
noida lift collapse: यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिला के नोएडा में दर्दनाक हादसे में लिफ्ट गिरने से एक महिला की जान चली गई, इस हादसे के बाद बिल्डर का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।
उत्तर प्रदेश के (Uttar Pardesh) के नोएडा (Noida Sector 137) में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां नोएडा की पारस टियरा सोसाइटी की लिफ्ट गिरने से महिला की मौत हो गई और एक बच्चा घायल हो गया। घटना के बाद सोसाइटी के लोग बिल्डर के खिलाफ हंगामा करने जुटे, जिनपर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया, इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
गौर हो कि नोएडा में लिफ्ट गिरने से एक महिला की जान चली गई यह पूरा मामला सेक्टर-137 की पारस टीएरा सोसायटी का है, जहां लिफ्ट में आई गड़बड़ के चलते 70 साल की बुजुर्ग महिला पहले चोटिल हुई थीं। इलाज के लिए आनन-फानन जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत करार दिया।
घटना तब हुई जब वह आठवें माले से लिफ्ट से जा रही थीं
बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब वह आठवें माले से लिफ्ट से जा रही थीं। वह इस दौरान अकेली थीं और तभी लिफ्ट का तार टूट गया था। महिला इसके बाद बेहोश हो गईं। वहां जब लिफ्ट गिरने की सूचना हुई तो लोग उन्हें फौरन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। हालांकि, ट्रीटमेंट के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
सोसायटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ जमकर हंगामा काटा
घटना के बाद सोसायटी के लोगों ने जमकर हंगामा काटा और सवाल उठाया कि क्या गारंटी है कि भविष्य में इस तरह की घटना नहीं होगी?
कुछ माह पहले अल्फा-2 में गोल्फ गार्डनिया सोसायटीमें परिवार के आठ लोग (दो बुजुर्ग, दो बच्चे एक दंपति और दो युवक) लिफ्ट में लगभग डेढ़ घंटे तक फंसे रहे थे, जबकि इससे पहले दूसरे टावर की लिफ्ट से नीचे आते वक्त कुछ बच्चे फंसने की खबर आई थी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited