Noida News: नोएडा वालों के लिए खुशखबरी... जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास आवासीय स्कीम की होगी शुरुआत
Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अपना आशियाना बसाने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है। यमुना अथॉरिटी एयरपोर्ट के नजदीक लोगों के लिए एक नई हाउसिंग आवासीय स्कीम ला रही है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास लाई जाएगी आवासीय स्कीम
Noida News: जेवर में नोएडा एयरपोर्ट का निर्माण चल रहा है। निर्माणाधीन एयरपोर्ट के पास यमुना अथॉरिटी एक नई आवासीय स्कीम लाने की तैयारी कर रही है। लोग अक्सर बस स्टेंड, मेट्रो स्टेशन, ट्रेन स्टेशन के आस पास घर बसाने की कोशिश सहूलियत के नजरिये से करते हैं ताकि हर प्रकार की सुविधा उनके पास उपलब्ध हो। उसी प्रकार से जो लोग जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अपना घर बसाने का सोच रहे हैं उनके लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है।
यमुना अथॉरिटी आवासीय स्कीम के लिए 1100 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करेगा। इसके लिए अथॉरिटी ने एक प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है। तैयार इस प्रस्ताव को जिला प्रशासन के पास भेजा जाएगा, जिसके बाद जमीन को अधिग्रहित किया जाएगा। जमीन के अधिग्रहण को लेकर जल्द ही आधिकारिक तौर पर घोषणा की जाएगी।
आवासीय स्कीम के तहत बनेगा सेक्टर 5
यमुना अथॉरिटी द्वारा लाई जा रही आवासिय स्कीम यमुना सिटी के सेक्टर 5 के रूप में विकसित की जाएगी। इस सेक्टर की 50 प्रतिशत जमीन पर प्लॉट स्कीम लाई जाएगी और बाकी की 50 प्रतिशत जमीन पर हाउसिंग सोसायटियां डेवलप की जाएंगे। जानकारी के अनुसार, 50 प्रतिशत प्लॉट वाली स्कीम 2000 आवासीय प्लॉटों के लिए है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आप-पास स्थित कई इलाकों में आवासीय स्कीम लाई जा चुकी है। जितने तो प्लॉट नहीं है उससे कई अधिक लोगों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट से 10 किमी दूर स्थित सेक्टरों में आवासीय स्कीम लाई गई थी। इस स्कीम के तहत प्लॉटों की संख्या 1184 थी, लेकिन उसके लिए आवेदन करने वाले लोगों की संख्या 40,000 थी। इस तरह एयरपोर्ट के नजदीक बसने वाली हाउसिंग सोसायटी का तरफ लोगों का रुझान देखा जा सकता है। इसे देखते हुए यमुना अथॉरिटी ने एक नए आवासीय सेक्टर के निर्माण का फैसला लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited