Noida News: ड्रग्‍स से खिलाफ यूपी सरकार सख्‍त, विश्‍वविद्यालयों में खतरे से निपटने को सीएम योगी ने कार्रवाई के दिए आदेश

Noida News Today: मुख्यमंत्री ने छात्रों को मादक पदार्थों का आदि बनाने वालों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने के महत्व पर जोर दिया। सीएम ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान में विश्वविद्यालयों की भागीदारी पर भी जोर दिया।

​yogi adityanath, yogi adityanath hindi news, yogi adityanath latest news, yogi adityanath news today, up latest news, hindi news

योगी आदित्‍यनाथ। (सांकेतिक फोटो)

तस्वीर साभार : भाषा

Noida News Today: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विश्वविद्यालय युवाओं में नशीली पदार्थों के खतरे से निपटने के लिए आंतरिक दल गठित करें। उन्होंने गौतमबुद्ध नगर प्रशासन के अधिकारियों, पुलिस विभाग और चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ एक समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए। पिछले कुछ महीनों में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किए गए हैं। पुलिस ने पाया कि इन तस्करों के निशाने पर कॉलेज और विश्वविद्यालय भी थे।

समीक्षा बैठक के दौरान स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सीएम ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान में विश्वविद्यालयों की भागीदारी पर जोर दिया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, "मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालयों से मादक पदार्थों की लत के मुद्दे को हल करने के लिए समर्पित आंतरिक दलों को गठित करने करने को कहा।" बयान में कहा गया, "आदित्यनाथ ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को नशा विरोधी अभियान में तेजी लाने और कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया और कहा कि विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों के आसपास मंडराने वाले संदिग्ध लोगों की जांच की जानी चाहिए।"

मुख्यमंत्री ने छात्रों को मादक पदार्थों का आदि बनाने वालों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने के महत्व पर जोर दिया, जिसमें उनकी संपत्ति जब्त करना भी शामिल है। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित बैठक के दौरान मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमार जे, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह, जिलाधिकारी मनीष वर्मा, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह मौजूद रहीं। इस मौके पर नोएडा के विधायक पंकज सिंह, दादरी के विधायक तेजपाल नागर, जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह और एमएलसी श्रीचंद शर्मा समेत अन्य भी मौजूद रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited